रिलेशनशिप में पार्टनर पर ज्यादा निर्भरता ठीक नहीं है। इससे अपना व्यक्तित्व कमजोर पड़ने लगता है। खास कर महिलाओं को हर हाल में अपना स्वतंत्र वजूद कायम रखना चाहिए।
रिलेशनशिप डेस्क। रिलेशनशिप में पार्टनर पर ज्यादा निर्भरता ठीक नहीं है। इससे अपना व्यक्तित्व कमजोर पड़ने लगता है। खास कर महिलाओं को हर हाल में अपना स्वतंत्र वजूद कायम रखना चाहिए। पार्टनर के साथ कदम से कदम मिला कर चलना अच्छी बात है। इसी से रिश्ता मजबूत होता है और जीवन में खुशहाली आती है, लेकिन हर बात के लिए पार्टनर पर ही निर्भर हो जाने से कई तरह की दिक्कत भी होने लगती है। कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो इसे आपकी कमजोरी मान कर बेजा फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। इसलिए कोशिश करें कि जहां तक संभव हो सके, अपने काम खुद निपटाएं। आत्मनिर्भर होने से व्यक्तित्व का विकास होता है। आज के समय में आत्मनिर्भर होना बहुत ही जरूरी है।
1. अपने फैसले खुद लें
आप अपने फैसले खुद लें। पार्टनर से सलाह लेने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन यह जरूरी नहीं कि अपने मामले में उसकी राय पर ही चलें। अगर आप हर बात के लिए पार्टनर पर निर्भर करेंगी तो वह इसे आपकी कमजोरी मान सकता है और अपनी मन-मर्जी आप पर लाद सकता है। इससे परेशानी हो सकती है। इसलिए पूरे आत्मविश्वास के साथ फैसला लें और उस पर कायम रहें।
2. खुद को दोषी मत मानें
कई बार पार्टनर्स के बीच लड़ाई होती है तो कुछ महिलाएं मामला शांत करने के लिए गलत नहीं होने पर भी अपनी ही गलती मान लेती हैं। इससे पार्टनर का अहम् संतुष्ट तो होता है, लेकिन ऐसा करने पर आगे से वह आप पर हावी हो जाएगा। अगर आपकी गलती हो तो जरूर स्वीकार करें और माफी भी मांगें, पर पार्टनर की गलती हो तो उसे साफ शब्दों में इसके बारे में बता दें।
3. समान व्यवहार जरूरी
यह जरूरी है कि पार्टनर आपके साथ समानता का व्यवहार करे। अगर वह आपको कमतर आंकता हो और किसी तरह की धौंस जमाना चाहता हो तो उसका विरोध करें। ऐसा आप तभी कर सकेंगी, जब उस पर आपकी निर्भरता नहीं रहेगी और उसके बिना भी आपका काम आसानी से चलता रहेगा।
4. आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर रहें
आर्थिक आत्मनिर्भरता सबसे जरूरी है। पैसे के लिए पार्टनर की मुंहताज नहीं रहें। अगर आप कामकाजी हैं तो फिर कोई समस्या नहीं, लेकिन कामकाजी नहीं होने की स्थिति में कोई भी ऐसा छोटा-मोटा काम जरूर करें, जिससे आपको आमदनी हो और आप अपने खर्चे के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहें। आज के समय में सफलता की कुंजी आर्थिक आत्मनिर्भरता ही है।
5. भावनात्मक रूप से रहें मजबूत
भावनात्मक रूप से मजबूत रहना बहुत जरूरी है। कई महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होते हुए भी भावनात्मक रूप पूरी तरह पार्टनर पर डिपेंडेंट हो जाती हैं। कई लोग इसे उनकी कमजोरी मान कर उनका मानसिक शोषण या कहें इमोशनल ब्लैकमेल शुरू कर देते हैं। ऐसी परिस्थिति नहीं आने दें और मानसिक रूप से मजबूत बनी रहें।