2 बेटियों का करोड़पति बाप गर्लफ्रेंड के साथ कर रहा था पार्टी, क्लब में हुआ कुछ ऐसा हो गई उसकी मौत

Published : Aug 04, 2022, 05:01 PM IST
2 बेटियों का करोड़पति बाप गर्लफ्रेंड के साथ कर रहा था पार्टी, क्लब में हुआ कुछ ऐसा हो गई उसकी मौत

सार

दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। करोड़पति बिजनेसमैन की भूल सिर्फ इतनी थी कि वो गर्लफ्रेंड के साथ क्लब में मस्ती करने गया  था। वहां उसे पता नहीं था कि मौत उसका इंतजार कर रही हैं। चलिए पूरा माजरा समझाते हैं।

रिलेशनशिप डेस्क. टॉबीस व्हाइट सैनसम ब्रिटेन के नॉटिंघम के रहने वाले थे। अब वहां सिर्फ उनकी यादें हैं। दुबई में बिजनेस करने वाले 35 साल के टॉबीस अपनी गर्लफ्रेंड मजोरका के साथ स्पेन में हॉलीडे मनाने गए थे। उनकी गर्लफ्रेंड का वहां हॉलीडे होम है। दोनों मस्ती करने के लिए Magaluf strip क्‍लब  गए। वहां वो टी-शर्ट उतारकर खूब मस्ती की और ड्रिंक भी किया। इसके बाद वो अपना टी-शर्ट लेने के लिए क्लब के वीआईपी रूम पहुंचे। लेकिन वहां उन्हें टी-शर्ट नहीं मिली। वहां मौजूद सर्विस मैन ने कहा कि उनकी टी-शर्ट कही और रख दी गई है। 

इस बात से बेखबर की उनकी मौत उनका पीछा कर रही है वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक और ड्रिंक लेने के लिए गए। तभी पीछे से उनपर क्लब के बाउंसर ने हमला कर दिया। मंगलवार (2 अगस्त) को ये घटना सामने आया। बताया जा रहा है कि 3-4 बाउंसर ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट की। टॉबीस के भाई  मैक्‍सीमिलन व्‍हाइट को एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया कि बाउंसर ने उन्हें करीब 12 मिनट तक पीटा। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। लोग वहां टॉबिस को नहीं मारने की गुहार लगा रहे थे।

पुलिस ने भी बिजनेसमैन की पिटाई की

मौके पर पहुंची पुलिस बाउंसर को रोकने की बजाय टॉबीस को ही हथकड़ी लगा दी और जमीन पर पटकर पिटाई करने लगे। मैक्‍सीमिलन ने द सन को बताया कि पुलिस ने उनके भाई को हथकड़ी लगाकर खूब पिटा। टॉबीस बार-बार नहीं मारने के लिए गुहार लगा रहे थे। इस दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट दी गई। लेकिन वो बच नहीं पाए। 

दो बेटियां पिता के प्यार से हुई महरूम 

टॉबीस के भाई की मानें तो पुलिस वहां मौजूद लोगों को भी पीटा जिन्होंने टॉबीस को नहीं मारने की गुहार लगा रहे थे। हालांकि पुलिस ने ऐसा क्यों किया इसका खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन बिजनेसमैन के परिवार वाले शव को स्पेन से घर वापस लेकर आ गए हैं। मैक्सीमिलन का कहना है कि उनके परिवार के साथ जो कुछ हुआ उसे भुलाया नहीं जा सकता है। मृतक की दो बेटियां हैं। एक की उम्र 11 साल की है और दूसरे की उम्र 4 साल। सोचिए इतने छोटी सी उम्र में बच्चियां अपने पिता के प्यार से हमेशा के लिए महरूम हो गईं। 

और पढ़ें:

लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान शख्स ने पत्नी को जिंदा जलाया, 'सरकार' ने दरिंदे को दी उतनी ही खतरनाक मौत

ब्रेस्ट के नीचे गुदवाया कैदी के नाम का टैटू, 33 साल की मॉडल जेल के अंदर ब्वॉयफ्रेंड के साथ करेगी ये काम

PREV

Recommended Stories

One Night Stand के बाद फिर टकराया उसी लड़की से..अब कैसे जानूं कि बच्चा मेरा है?
Husband on Rent: इस देश में किराए पर पति रखती हैं महिलाएं