पति-पत्नी के बीच क्यों बढ़ने लगती हैं दूरियां, जानें ये 5 बातें

आम तौर पर यह देखने में आता है कि समय के साथ पति-पत्नी के संबंधों में पहले जैसा आकर्षण और मधुरता नहीं रह जाती है। एक ही घर में रहते हुए किसी अजनबी की तरह पति-पत्नी का रहना वाकई दुखद होता है।

लाइफस्टाइल डेस्क। आम तौर पर यह देखने में आता है कि समय के साथ पति-पत्नी के संबंधों में पहले जैसा आकर्षण और मधुरता नहीं रह जाती है। पहले जहां पति और पत्नी अक्सर आपस में बातें किया करते थे, समय बीतने के साथ वे खिंचे-खिंचे से रहने लगते हैं। वे ज्यादा समय साथ भी नहीं बिताते और एक तरह की रूटीन लाइफ जीने लगते हैं, जिसमें परस्पर एक-दूसरे के प्रति रोमांटिक फीलिंग्स कम होने लगती हैं। कई बार पति पत्नी की उपेक्षा करता है तो कुछ मामलों में पत्नी भी पति की कोई परवाह नहीं करती। इससे धीरे-धीरे उनमें बॉन्डिंग कम होने लगती है। कई बार उनका रिश्ता इतना फॉर्मल हो जाता है कि लगता ही नहीं वे जीवनसाथी हैं। दरअसल, वे अपने रिश्ते में कोई खुशी और उत्साह नहीं महसूस करते। इससे उनका यौन जीवन भी प्रभावित होता है। जानते हैं, ऐसा आखिर क्यों होता है?

1. ज्यादा ही व्यस्त रहना
आज के समय में हर आदमी पर काम का बोझ बढ़ता जा रहा है। कोई नौकरी करता हो या बिजनेस, काम का दबाव इतना ज्यादा होता है कि उससे हर व्यक्ति कमोबेश तनाव में रहता है। कई बार ज्यादा काम होने पर उसे घर पर भी पूरा करना पड़ता है। ऐसे में, वह पत्नी को समय नहीं दे पाता है। हर समय काम में डूबे पति को देख कर पत्नी भी खीज जाती है। फिर उसका व्यवहार भी सही नहीं रह पाता। वह पति की समस्याओं को समझ नहीं पाती और सोचती है कि पति जानबूझ कर उसकी उपेक्षा कर रहा है।

Latest Videos

2. बातचीत नहीं करना
रिलेशनशिप ठीक रहे, इसके लिए पार्टनर्स के बीच बातचीत का होना जरूरी है। लेकिन व्यस्तता या दूसरी वजहों से पति-पत्नी के बीच ज्यादा बातचीत नहीं हो पाती। अगर बात हुई भी तो किसी काम के सिलसिले में होती है। पति-पत्नी के बीच रिश्ता बढ़िया बना रहे, इसके लिए जरूरी है कि दोनों चाहे कितने भी व्यस्त क्यों न हों, आपस में बातचीत का मौका जरूर निकालें।

3. सोशल मीडिया पर बिजी रहना
आजकल पति-पत्नी के संबंधों में दूरी लाने में सोशल मीडिया की बड़ी भूमिका है। कई बार जब पति-पत्नी, दोनों के पास वक्त होता है और वे साथ बैठे होते हैं, फिर भी आपस में बातचीत करने की जगह सोशल मीडिया पर बिजी रहते हैं। यहां तक कि डिनर करते हुए भी वे फेसबुक पर कमेंट और रिप्लाई देने में लगे रहते हैं। जाहिर है, इससे रिश्ते में दूरी आएगी।

4. एक-दूसरे पर ताने कसना
कई बार जब मनमर्जी के मुताबिक कोई बात न हो तो पति-पत्नी एक दूसरे पर ताने कसने लगते हैं। वे पुरानी बातों को लेकर एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करने लगते हैं। कई एक-दूसरे के माता-पिता और रिश्तेदारों की शिकायत करने लगते हैं और अपनी किस्मत को कोसना शुरू कर देते हैं।

5. पत्नी का खुद पर ध्यान नहीं देना
शादी के शुरुआती वर्षों में पत्नियां काफी सज-धज कर रहती हैं, पर बाद में वे खुद पर ज्यादा ध्यान नहीं देतीं। जबकि पति की इच्छा रहती है कि उसकी पत्नी आकर्षक दिखे। वह फैशनेबल और स्टाइलिश कपड़े पहने। लेकिन पत्नी सोचती है कि जब वह घर में है तो जैसे है, उसी हाल में ठीक है। इससे भी पति का अपनी पत्नी के प्रति आकर्षण कम होने लगता है। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts