पति के लिए 3 गर्लफ्रेंड की तलाश कर रही पत्नी, 32 हजार की सैलरी के बदले में करना पड़ेगा ये काम

पत्नी अपने पति के आसपास तीसरे को भटकने भी नहीं देना चाहती है। अगर उसे पता चल जाएगी कि उसके पति की जिंदगी में कोई 'वो' है तो वो बवाल मचा देती है। लेकिन एक केस ऐसा सामने आया है जहां पत्नी अपने पति के लिए गर्लफ्रेंड की तलाश की वो भी सैलरी दे कर।

रिलेशनशिप डेस्क. पति-पत्नी का रिश्ता काफी गहरा होता है। इस रिश्ते में किसी तीसरी के आने की गुजाइंश नहीं होती है। अगर कोई दूसरा इस रिश्ते में आ जाए तो फिर इसका टूटना तय हो जाता है। लेकिन एक ऐसी खबर सामने आई है जहां महिला अपने पति के लिए गर्लफ्रेंड की तलाश कर रही है वो भी एक दो नहीं बल्कि तीन। हालांकि एक गर्लफ्रेंड उसने चुन लिया है। लेकिन दो की तलाश अभी बाकी है। महिला ने इसके लिए बकायदा विज्ञापन दिया है। पढ़कर हैरानी हुई ना कि कोई महिला ऐसा कैसे कर सकती है।

थाइलैंड की रहने वाली 44 साल की पत्थीमा (Pattheema) नाम की महिला ने विज्ञापन दिया कि तीन पढ़ी लिखी और खूबसूरत महिला की तलाश है जो पति को खुश रखें और काम में हाथ बंटा सके। इसके बदले में गर्लफ्रेंड को 32 हजार रुपए प्रति महीने बतौर सैलरी मिलेगी। बैंकाक अपार्टमेंट से पत्थीमा ने इस बारे में टिकटॉक वीडियो में बताया कि वह अपने पति के सात नहीं सो रही है यह उसे एक बुरी पत्नी की तरह महसूस करता है। तीन गर्लफ्रेंड की तलाश है जो चाहे तो पति के साथ सो सकती है और घर के कामकाज में हाथ बंटाए और बच्चों की देखभाल कर सके। 

Latest Videos

जॉब के लिए महिलाओं के सामने रखी गई ये शर्त

पत्थीमा ने विज्ञापन में जो महिलाओं के लिए शर्त रखी वो कुछ इस तरह है। अप्लाई कर रही महिलाओं का एचआईवी (HIV)टेस्ट जरूरी होगा। उम्र 30-35 साल के बीच होने चाहिए। हाई स्कूल या स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। महिलाओं को खाना-पीना और रहना फ्री होगा। चाहे तो वो पति के साथ बेड भी शेयर कर सकती है। पत्थीमा का यह अजीबो गरीब जॉब ऑफर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

पति के साथ गर्लफ्रेंड सो भी सकती है

पत्थीमा ने बताया कि वह डिप्रेशन से जूझ रही है। जिसकी वजह से वो पति का ख्याल नहीं रख पा रही है। घर की देखभाल भी नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि वो पति को खुश नहीं रख पाती है जिसकी वजह से खुद को बुरी पत्नी के रूप में देखती है। उन्होंने वीडियो में कहा कि उनके परिवार में अब पति के लिए छोटी पत्नी भी शामिल होगी। पत्थीमा ने दावा किया कि हम एक ही घर में खुशी से साथ में रहेंगे। एक दूसरे की देखभाल करेंगे। हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं होगी। इतना ही नहीं उसने यह भी कहा कि वो पति को यह चुनने की आजादी देगी कि वो किसी के साथ रहना या सोना चाहते हैं।

पति के लिए एक गर्लफ्रेंड मिल गई

महिला ने तीन लड़कियों को इसके लिए चुना है, एक को तो उसने 32 हजार की सैलरी पर रख लिया है। लेकिन दो की तलाश अभी जारी है। सोशल मीडिया पर लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। लेकिन महिला ने कहा कि वो सचमुच सीरियस है।

और पढ़ें:

मंडप में दूल्हे ने क्यूट सी हरकत, दुल्हन को नहीं आया पसंद और कर दी 'धुनाई', देखें Video

200 लोगों के साथ सेक्स कर चुकी हैं हॉलीवुड की ये अदाकारा, बोलीं-एक मूवी ने बदल दी जिंदगी

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat