इस दिवाली ये 5 गिफ्ट दे कर जीत सकते हैं अपनी पार्टनर का दिल

Published : Oct 26, 2019, 02:25 PM ISTUpdated : Oct 26, 2019, 02:33 PM IST
इस दिवाली ये 5 गिफ्ट दे कर जीत सकते हैं अपनी पार्टनर का दिल

सार

दिवाली एक ऐसा त्योहार है, जब सभी एक-दूसरे को गिफ्ट जरूर देते हैं, लेकिन पार्टनर को गिफ्ट देने का ये खास ही मौका होता है।

लाइफस्टाइल डेस्क। दिवाली एक ऐसा त्योहार है, जब सभी एक-दूसरे को गिफ्ट जरूर देते हैं, लेकिन पार्टनर को गिफ्ट देने का ये खास ही मौका होता है। हर प्रेमी ऐसे मौके की तलाश में रहता है, जब वह अपनी पार्टनर को गिफ्ट देकर उसे खुश कर सके। वेलेन्टाइन डे के बाद दिवाली गिफ्ट देने का एक अच्छा-खासा अवसर होता है। अक्सर लड़कियां बहुत पहले से ही यह उम्मीद लगाए रहती हैं कि उनके बॉयफ्रेंड दिवाली गिफ्ट में क्या चीज देते हैं, वहीं कई लड़कियां भी अपने बॉयफ्रेंड को कोई खास गिफ्ट देना पसंद करती हैं। जानें इस दिवाली आप क्या ऐसी चीज गिफ्ट करें कि पार्टनर सच में खुश हो जाए।

1. हैंडमेड कैंडल
आजकल हैंडमेंड चीजों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। ये महंगी भी होती हैं। आजकल मार्केट में अलग-अलग फ्रैगरेंस वाली हैंडमेंड कैंडल्स काफी मिल रही हैं। आप अपनी पार्टनर के लिए यह ले सकते हैं और गिफ्ट कर सकते हैं। यह गिफ्ट दूसरी चीजों से अलग हट कर होगा। दिवाली पर जब आपकी पार्टनर ये कैंडल्स जलाएगी तो उस वक्त आप उसके दिल में होंगे।

2. एंटीक लैम्प
दिवाली के मौके पर आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एंटीक लैम्प भी ले सकते हैं। आजकल बाजार में मेटल के बने एक से एक सुंदर डिजाइन वाले एंटीक लैम्प मिल रहे हैं। ये महंगे तो जरूर होते हैं, पर वर्षों तक चलते हैं। इस दिवाली पर पार्टनर को देने के लिए यह एक खास गिफ्ट हो सकता है। 

3. चॉकलेट बॉक्स
शायद ही ऐसी कोई लड़की हो जिसे चॉकलेट पसंद न हो। इस दिवाली पर आप मिठाई या ड्राई फ्रूट के पैकेट की जगह बेहतरीन किस्म का चॉकलेट बॉक्स भी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट कर सकते हैं। आजकल ड्राईफ्रूट के साथ ब्लेंडेड खास तरह के चॉकलेट मार्केट में मिल रहे हैं, जो कई अच्छे ब्रांड्स के चॉकलेट से अच्छे होते हैं।

4. एंटीक मूर्तियां
आप चाहें तो मेटल की बनी एंटीक मूर्तियां भी गिफ्ट कर सकते हैं। मार्केट में ब्रॉन्ज और दूसरे मेटल की बहुत अच्छी लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियां मिलती हैं। साइज और डिजाइन के हिसाब से इनकी कीमत अलग-अलग होती है। आप कोई खूबसूरत एंटीक मूर्ति गिफ्ट देने के लिए ले सकते हैं। हाथी के दांत की मूर्तियां भी बहुत अच्छी होती हैं, यह अलग बात है कि ये महंगी होती हैं।

5. गैजेट्स
यह जमाना गैजेट्स का है। हर कोई नए-नए गैजेट्स लेना काफी पसंद करता है। दिवाली पर कंपनियां गैजेट्स की कीमतों में छूट भी देती हैं। आप स्मार्टफोन या लैपटॉप खरीद सकते हैं। अगर आपकी पार्टनर की रुचि फोटोग्राफी में हो तो कैमरा गिफ्ट करना भी बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।  
 

PREV

Recommended Stories

Divorce: एलिमनी को लेकर मचा बवाल ! 2025 का सबसे चर्चित सेलिब्रिटी तलाक
वह चाहता है कि मैं उससे बेइंतहा प्यार करूं… लेकिन उसे प्यार महसूस ही नहीं होता