देवउठनी एकादशी पर नहीं है विवाह के मुहूर्त, सूर्य के राशि बदलने तक करना होगा इंतजार

इस बार दे‌वउठनी एकादशी 8 नवंबर, शुक्रवार को है। आमतौर पर दे‌वउठनी एकादशी के ही दिन से विवाह आदि मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा। ग्रह के योग के कारण शुभ कार्यों के लिए लोगों को 10 दिन इंतजार करना होगा।

Asianet News Hindi | Published : Nov 8, 2019 4:33 AM IST

उज्जैन. वर्तमान में सूर्य तुला राशि में है। तुला राशि में सूर्य के होने से विवाह नहीं होते। देवउठनी एकादशी के बाद पहला विवाह मुहूर्त 19 नवंबर है।

नवंबर और दिसंबर में 14 दिन विवाह मुहूर्त
देव प्रबोधिनी एकादशी 8 नवंबर को है। इसके बाद 17 नवंबर को सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ ही 18 नवंबर से विवाह शुरू हो जाएंगे, जो 15 दिसंबर तक रहेंगे। इन दिनों में 14 दिन विवाह के मुहूर्त रहेंगे। 13 दिसंबर से 13 जनवरी तक मलमास होने के कारण विवाह नहीं होंगे।
इसके बाद 15 जनवरी 2020 से विवाह का दौर शुरू होगा। 11 जुलाई के बाद देवशयनी एकादशी से विवाह आदि मांगलिक कार्यों पर फिर से रोक लग जाएगी। जुलाई में पड़ने वाली देवशयनी एकादशी से नवंबर की देवउठनी एकादशी तक भगवान विष्णु योगनिद्रा में होते हैं। इसलिए इन 4 महीनों में विवाह के लिए कोई मुहूर्त नहीं होता है।

Latest Videos

नवंबर और दिसंबर में विवाह के मुहूर्त
नवंबर में- 19, 21, 22, 28, 29 और 30 नवंबर
दिसंबर में- 1, 5, 6, 7, 10, 11 और 12 दिसंबर

Share this article
click me!

Latest Videos

देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो