Good Friday 2022 : प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाने की क्या थी वजह, देखें गुड फ्राइडे और ब्लैक फ्राइडे में अंतर

ईसाई (Christianity) हर साल अप्रैल महीने में गुड फ्राइडे (Good Friday) के दिन को ईशा मसीह की कुर्बानी को याद करते हुए प्रार्थना करते हैं। प्रभु यीशू लोगों को प्रेम का संदेश देते रहे, यही बात कुछ कटट्टरपंथियों को खटकती रही, इसके लिए उन्हें तरह-तरह की यातनाएं दी गई। 

धर्म डेस्क : ईसाई धर्मावलंबियों के लिए गुड फ्राइडे, क्रिसमस जैसा ही अहम दिन है। इस दिन से तकरीबन 40 दिन पहले से ही   ईसाई धर्म के लोग व्रत- प्रार्थना शुरु कर देते हैं। कुछ लोग इस 40 दिन की अवधि में मांस कासेवन भी नहीं करते हैं। ईसाइयों के  प्रमुख ग्रंथ है बाइबिल (Bible) के मुताबिक जिस दिन प्रभु ईसा मसीह (Jesus Christ) ने अपने जीवन की कुर्बानी दी थी, उस दिन फ्राइडे था। इसलिए इस दिन को बलिदान दिवस के रुप में मनाया जाता है। ईसाई  लोगों का मानना है कि प्रभु यीशू ने इस दिन यातना झेलकर, कॉस पर लटककर अपना बलिदान दिया, उस पीड़ा को याद करते हुए इस दिन को सम्मान के रुप में याद किया जाता है।  

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के खरगोन दंगे का CCTV फुटेज आया सामने, दंगाई तलवार लहराते दिखे, खुद देखिए हिंसा के बीच का यह Video

ग्रेट फ्राइडे या ब्लैक फ्राइडे नाम भी प्रचलित
ईसाई (Christianity) हर साल अप्रैल महीने में गुड फ्राइडे (Good Friday) के दिन को ईशा मसीह की कुर्बानी को याद करते हुए प्रार्थना करते हैं। प्रभु यीशू लोगों को प्रेम का संदेश देते रहे, यही बात कुछ कटट्टरपंथियों को खटकती रही, इसके लिए उन्हें तरह-तरह की यातनाएं दी गई, लेकिन इसके बाद भी वे लोगों की सेवा भाव में जुटे रहे, आखिरकार उन्होंने भलाई की खातिर अपना बलिदान दे दिया। जिस दिन ये घटना हुई उसे गुड फ्राईडे का नाम दिया गया, ये सबसे खास दिनों में से एक है इसलिए इसे गुड फ्राइडे कहा जाता है। हालांकि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में इस दिन को ग्रेट फ्राइडे या ब्लैक फ्राइडे (Great Friday or Black Friday) के नाम से भी जाना जाता है। 

WORLD HOTTEST PLACE: दुनिया की सबसे गर्म जगह है पाकिस्तान का यह शहर, जमीन पर पांव भी नहीं रख सकते आप

Latest Videos

गुड फ्राइडे कहने की मुख्य वजह
प्रभु यीशु को जिस दिन  सूली पर चढ़ाया गया था, उस दिन को गुड फ्राइडे के रुप में मनाया जाता है। प्रभु ईसा मसीह के बलिदान दिवस को गुड यानि अच्छा कहने के पीछे की बड़ी वजह है, दरअसल ऐसी मान्यता है कि प्रभु यीशु मसीह ने अपनी मृत्यु के बाद फिर से जीवित हो गए थे। ईस्टर यानि सनडे को उनकी वापसी हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने पूरी दुनिया को ये मैसेज वह हमेशा मनुष्यों के साथ हैं और उनकी भलाई करना ही उनका एकमात्र उद्देश्य है। 

OMG! जंगल में 4 शिकारियों ने छिपकली से किया रेप, उनके ही मोबाइल फोन ने खोली इस घिनौने

17 अप्रैल को ईस्टर
वैसे तो गुड फ्राइडे ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाने की वजह से शोक का दिन है, ये वो दिन होता है जब  ईसाई समुदाय के ज्यादतर लोग चर्च में प्रेयर करते हुए फास्ट करके व्यतीत करते हैं। शहरों में इस दिन शोभा यात्रा निकालकर ईसा मसीह के साथ हुए घटना को प्रतीकात्मक तरीके से दोहराया जाता है। उनके बलिदान को याद किया जाता है। गुड फ्राइडे के तीसरे दिन यानी सनडे को प्रभु यीशु सूली पर चढ़ाए जाने के बावजूद जीवित होकर वापस आए थे। इसके बाद वो लगातार  40 दिन तक लोगों को प्रेम का संदेश देते रहे। प्रभु यीशु के जीवित होने की दिन को ईस्टर संडे के रूप में मनाया जाता है जो इस बार 17 अप्रैल को है। 

गलती से शेरों के बाड़े में गिरा 'सियार' निकला गजब का होशियार, 'राजा-रानी' पीछे दौड़ते रहे, देखिए Viral
 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य