पीला कपड़ा, केले के पत्ते, आक का फूल, जटा वाला नारियल,बेलपत्र, धतूरा, शमी के पत्ते,कच्चा सूता,दूर्वा घास, कपूर, घी, अक्षत, श्रीफल,पूजा की चौकी तांबे और पीतल का कलश, गंगाजल, पांच प्रकार के फल, मिठाई, शिव चालीसा, पंचामृत दही, मिश्री, गाय का दूध, हरियाली तीज व्रत की पुस्तक आदि। वहीं, माता पार्वती के लिए आपको माहौर, काजल, कंघी, चुनरी, सिंदूर, हरे रंग की साड़ी,बिंदी, चूड़ियां, मेहंदी, बिछिआ, इत्र और 16 श्रृंगार की जरूरत होगी।