शनि ने बदला नक्षत्र, 6 राशि वालों को हो सकता है पैसों का फायदा और मिल सकता है प्रमोशन

Published : Nov 27, 2019, 08:56 AM IST
शनि ने बदला नक्षत्र, 6 राशि वालों को हो सकता है पैसों का फायदा और मिल सकता है प्रमोशन

सार

25 नवंबर, सोमवार की रात शनिदेव नक्षत्र परिवर्तन कर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं। इसके बाद शनिदेव 26 दिसंबर को उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।

उज्जैन. 23 जनवरी 2020 को शनिदेव राशि परिवर्तन कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। शनि के नक्षत्र परिवर्तन का क्या असर होगा जानिए-

6 राशि वालों पर होगी शनिदेव की कृपा
उज्जैन की ज्योतिषाचार्य अर्चना सरमंडल के अनुसार, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के स्वामी शुक्रदेव हैं। पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में शनि का प्रवेश इसलिए विशेष है क्योंकि शनि, गुरु, केतु और शुक्र धनु राशि में एक साथ है। शनि, शुक्र के नक्षत्र, गुरु की राशि में गुरु व केतु के साथ है।
इसलिए अब शनिदेव की दृष्टि में इन सभी का मिश्रित फल सभी राशियों पर नजर आएगा। शुक्र के नक्षत्र के आधार पर विचार किया जाता है तो सभी 12 राशियों के लिए लगभग मिश्रित फल ही रहेगी परंतु 6 राशियों पर शनिदेव की विशेष कृपा रहेगी। ये हैं वो 6 राशियां-

मेष-  शनि के नवम स्थान पर होने से उन्नति के अवसर मिलेंगे और पराक्रम में वृद्धि होगी।
सिंह- विदेश जाने के योग बन रहे हैं। लाभ के मौके मिलेंगे, संतान से भी सहयोग प्राप्त होगा।
कन्या- हर काम में सफलता मिलेगी, माता का सहयोग मिलेगा।
धनु- संयम से काम करने पर सफलता अवश्य मिलेगी।
कुंभ- प्रमोशन के योग बन रहे हैं, बिजनेस में भी ग्रोथ होगी।
मीन- पराक्रम में वृद्धि होगी और सोचे हुए शुभ काम पूरे हो सकते हैं।
 

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 11 दिसंबर 2025: कालाष्टमी आज, जानें कौन-से शुभ योग बनेंगे, किस दिशा में यात्रा न करें?
Aaj Ka Panchang 10 दिसंबर 2025: किस दिशा में यात्रा न करें? जानें राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय