शनि ने बदला नक्षत्र, 6 राशि वालों को हो सकता है पैसों का फायदा और मिल सकता है प्रमोशन

25 नवंबर, सोमवार की रात शनिदेव नक्षत्र परिवर्तन कर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं। इसके बाद शनिदेव 26 दिसंबर को उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2019 3:26 AM IST

उज्जैन. 23 जनवरी 2020 को शनिदेव राशि परिवर्तन कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। शनि के नक्षत्र परिवर्तन का क्या असर होगा जानिए-

6 राशि वालों पर होगी शनिदेव की कृपा
उज्जैन की ज्योतिषाचार्य अर्चना सरमंडल के अनुसार, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के स्वामी शुक्रदेव हैं। पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में शनि का प्रवेश इसलिए विशेष है क्योंकि शनि, गुरु, केतु और शुक्र धनु राशि में एक साथ है। शनि, शुक्र के नक्षत्र, गुरु की राशि में गुरु व केतु के साथ है।
इसलिए अब शनिदेव की दृष्टि में इन सभी का मिश्रित फल सभी राशियों पर नजर आएगा। शुक्र के नक्षत्र के आधार पर विचार किया जाता है तो सभी 12 राशियों के लिए लगभग मिश्रित फल ही रहेगी परंतु 6 राशियों पर शनिदेव की विशेष कृपा रहेगी। ये हैं वो 6 राशियां-

मेष-  शनि के नवम स्थान पर होने से उन्नति के अवसर मिलेंगे और पराक्रम में वृद्धि होगी।
सिंह- विदेश जाने के योग बन रहे हैं। लाभ के मौके मिलेंगे, संतान से भी सहयोग प्राप्त होगा।
कन्या- हर काम में सफलता मिलेगी, माता का सहयोग मिलेगा।
धनु- संयम से काम करने पर सफलता अवश्य मिलेगी।
कुंभ- प्रमोशन के योग बन रहे हैं, बिजनेस में भी ग्रोथ होगी।
मीन- पराक्रम में वृद्धि होगी और सोचे हुए शुभ काम पूरे हो सकते हैं।
 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut