सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाता है ये खास रुद्राक्ष, भूत-प्रेत बाधा से भी बचाता है

Published : Jan 28, 2025, 10:29 AM IST
panchmukhi-rudraksh

सार

Details of 5 Mukhi Rudraksha: हिंदू धर्म में रुद्राक्ष को बहुत ही पवित्र माना जाता ह। रुद्राक्ष के कईं प्रकार होते हैं, ये 1 से लेकर 21 मुखी तक होता है। पंचमुखी रुद्राक्ष भी इनमें से एक है। इसे पहनने से कईं फायदे भी हमें मिलते हैं। 

Benefits of 5 Mukhi Rudraksha: रुद्राक्ष को भगवान शिव का आभूषण माना जाता है, इसलिए हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व है। विद्वानों की मानें तो रुद्राक्ष पहनने से कईं तरह की शारीरिक और मानसिक परेशानी दूर होती है। रुद्राक्ष पर जो धारियां होती है, उसी के आधार पर इसे बांटा गया है, ये रुद्राक्ष 1 से लेकर 21 मुखी तक होते हैं। इनमें से सबसे ज्यादा पाया जाने वाला रुद्राक्ष पंचमुखी होती है, इस पर 5 धारियां होती हैं। इस रुद्राक्ष का महत्व भी शिवमहापुराण में बताया गया है। आगे जानिए पंचमुखी रुद्राक्ष का महत्व और इनसे पहनने के फायदे…

हर पति को पहनना चाहिए ये रुद्राक्ष, पत्नी से नहीं होगी अनबन

 

क्यों खास है पचंमुखी रुद्राक्ष?

शिवमहापुराण के अनुसार, पंचमुखी रुद्राक्ष काल के समान रुद्र का स्वरूप माना गया है। इसको पहनने से मानसिक शक्ति का विकास होता है। यानी अगर किसी साधारण व्यक्ति को भी ये रुद्राक्ष पहना दिया जाए तो उसके सोचने-समझने की शक्ति काफी अधिक हो जाती है। इसे पहनने का एक खास मंत्र है, जो लिंग पुराण में बताया गया है, वो ये है-ऊं ह्रीं नम:।

पंचमुखी रुद्राक्ष पहनने के फायदे (5 Mukhi Rudraksha Benefits in Hindi)

1. पंचमुखी रुद्राक्ष जहां मानसिक शक्ति का विकास करता है, वहीं ये सेल्फ कॉन्फिडेंस भी बढ़ाता है। इसे पहनने से व्यक्ति में विषम परिस्थिति से निपटने का साहस पैदा होता है।
2. हार्ट पेशेंट, डायबिटिज और ब्लड प्रेशर के मरीजों को पंचमुखी रुद्राक्ष पहनने की सलाह दी जाती है, इससे इन्हें रोगों में आराम मिलता है।
3. अगर किसी व्यक्ति को अनिद्रा यानी नींद न आने की शिकायत हो तो उसे भी पंचमुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए। इससे तनाव और चिंता भी दूर होती है।
4. लव लाइफ की परेशानियों को दूर करने के लिए भी पंचमुखी रुद्राक्ष पहना जाता है। इससे वैवाहिक जीवन में शांति बनी रहती है।
5. जो व्यक्ति पंचमुखी रुद्राक्ष पहनता है, उस पर किसी भी तरह की निगेटिव एनर्जी यानी भूत-प्रेत बाधा का प्रभाव नहीं होता।


ये भी पढ़ें-

कमजोर स्टूडेंट को भी ब्रिलियंट बना सकता है 4 मुखी रुद्राक्ष, जानें 5 बड़े फायदे


कौन-सा रुद्राक्ष पहनने से दूर होता है डिप्रेशन?


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

PREV
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi

Recommended Stories

Chandra Grahan 2026: क्या होली पर होगा चंद्र ग्रहण? जानें सच या झूठ
Makar Sankranti 2026 Muhurat: दोपहर बाद शुरू होगा मकर संक्रांति का मुहूर्त, यहां नोट करें टाइम