Abhijeet Muhurt: क्या होता है अभिजीत मुहूर्त, सप्ताह में कौन-से दिन नहीं रहता ये शुभ समय? जानें इससे जुड़ी खास बातें

Abhijeet Muhurt: एक दिन में कई शुभ योग बनते हैं, इन्हें मुहूर्त भी कहा जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, एक दिन में कुल 30 मुहूर्त बनते हैं, इनमें से अभिजीत मुहूर्त भी एक है। ये शुभ मुहूर्त सप्ताह में एक दिन छोड़कर बाकी सभी दिन रहता है।

 

उज्जैन. हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य से पहले मुहूर्त जरूर देखा जाता है। वैसे तो दिन भर में की शुभ मुहूर्त होते हैं, लेकिन सभी में अभिजीत मुहूर्त (Abhijeet Muhurt) बहुत खास होता है। अभिजीत का अर्थ है विजेता यानी जिस मुहूर्त में किया गया काम सफल हो। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, एक दिन में कुल 30 मुहूर्त होते हैं, इनमें से अभिजीत मुहूर्त भी एक है। इसे मुहूर्त को बहुत ही खास माना जाता है। आगे जानिए इससे जुड़ी खास बातें…

अभिजीत को आठवां मुहूर्त क्यों कहते हैं? (What is Abhijeet Muhurt)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे के आस-पास का समय होता है। सूर्योदय के अनुसार इसके समय में आंशिक परिवर्तन देखने को मिलता है। जैसे यदि सूर्योदय सुबह 6 बजे हुआ है तो दोपहर 12 बजे से 24 मिनिट पहले शुरू होकर यह दोपहर 12.24 पर समाप्त हो जाएगा। अभिजीत मुहूर्त से पहले 7 मुहूर्त निकल चुके होते हैं, इसलिए इसे आठवां मुहूर्त कहते हैं।

Latest Videos

सप्ताह में किस दिन नहीं रहती अभिजीत मुहूर्त की मान्यता?
वैसे तो सप्ताह में हर दिन अभिजीत मुहूर्त होता है, लेकिन बुधवार को इसकी मान्यता नहीं रहती यानी बुधवार को अभिजीत मुहूर्त होने पर भी आप कोई शुभ कार्य नहीं कर सकते, इसके पीछे कई कारण बताए जाते हैं। उसके अनुसार बुधवार को राहुकाल व अन्य अशुभ योग अभिजीत मुहूर्त के समय पर ही आते हैं, ऐसे में अभिजीत मुहूर्त के समय कोई भी शुभ कार्य करना ठीक नहीं रहता, इसलिए बुधवार को अभिजीत मुहूर्त नहीं माना जाता।

अभिजीत मुहूर्त में क्या करें और क्या करने से बचें?
ज्योतिषाचार्य पं. द्विवेदी के अनुसार, अभिजीत मुहूर्त में वैसे तो हर शुभ कार्य जैसे बिजनेस की शुरूआत करना, पूजा करना, धन से संबंधित काम करना अत्यंत शुभ माना गया है, लेकिन गृह प्रवेश और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए अन्य मुहूर्तों पर विचार करना उत्तम रहता है। अभिजीत मुहूर्त में दक्षिण दिशा में यात्रा करना भी शुभ नहीं माना जाता, मान्यता है कि ऐसा करने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।



ये भी पढ़ें-

Chaitra Navratri 2023: जानें मार्च 2023 में कब शुरू होगा चैत्र नवरात्रि पर्व, कब मनाई जाएगी राम नवमी?


Hindu Tradition: शादी में काले कपड़े पहनने की मनाही लेकिन बच्चों को लगाते हैं काला टीका? जानें काले रंग से जुड़ी ऐसी ही 5 बातें


Budh Gochar February 2023: 27 फरवरी को बुध बदलेगा राशि, 5 राशि वालों को होगा फायदा-मिलेगा किस्मत का साथ


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News