August 2024 Festival List: अगस्त में कब है नागपंचमी-रक्षाबंधन और जन्माष्टमी?

August 2024 Festival calendar: साल 2024 के आठवें महीने अगस्त में कईं बड़े व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे। इनमें नागपंचमी, हरियाली अमावस्या, हरियाली तीज, नागपंचमी और रक्षाबंधन आदि प्रमुख हैं। जानें इन त्योहारों की डेट्स।

 

August 2024 Festival List: साल 2024 का आठवां महीना अगस्त शुरू होने वाला है। अगस्त का ये महीना हिंदू पंचांग के सावन और भाद्रपद मास के अंर्तगत रहेगा। यो चातुर्मास का दूसरा महीना भी रहेगा। इस महीने में कईं बड़े व्रत त्योहार मनाए जाएंगे, जैसे- हरियाली अमावस्या, हरियाली तीज, नागपंचमी, रक्षाबंधन आदि। आगे जानिए अगस्त 2024 के व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट…

जानें अगस्त 2024 के व्रत-त्योहारों की पूरी डिटेल (Details festivals of August 2024)
1 अगस्त, गुरुवार- प्रदोष व्रत
2 अगस्त, शुक्रवार- शिव चतुर्दशी व्रत, मासिक शिवरात्रि
4 अगस्त, शनिवार- हरियाली अमावस्या, स्नान-दान अमावस्या
5 अगस्त, सोमवार- श्रावण सोमवार
6 अगस्त, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत, सिंधारा दोज
7 अगस्त, बुधवार- हरियाली तीज, मधुश्रवा तीज, स्वर्ण गौरी व्रत
8 अगस्त, गुरुवार- विनायकी चतुर्थी व्रत
9 अगस्त, शुक्रवार- नागपंचमी
10 अगस्त, शनिवार- कल्की अवतार
11 अगस्त, रविवार- गोस्वामी तुलसीदास जयंती
12 अगस्त, सोमवार- श्रावण सोमवार
13 अगस्त, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत
15 अगस्त, गुरुवार- पुत्रदा एकादशी, पारसी नववर्ष (पतेती)
17 अगस्त, शनिवार- प्रदोष व्रत
19 अगस्त, सोमवार- श्रावण सोमवार, श्रावण पूर्णिमा, रक्षाबंधन
20 अगस्त, मंगलवार- कजलियां
22 अगस्त, गुरुवार- कजरी तीज, गणेश चतुर्थी व्रत
24 अगस्त, शनिवार- गोगा पंचमी
25 अगस्त, रविवार- हलषष्ठी
26 अगस्त, सोमवार- जन्माष्टमी व्रत
27 अगस्त, मंगलवार- गोगा नवमी
29 अगस्त, गुरुवार- जया एकादशी
30 अगस्त, शुक्रवार- गोवत्स द्वादशी, बछबारस
31 अगस्त, शनिवार- प्रदोष व्रत

Latest Videos

अगस्त 2024 में कितने सावन सोमवार कब-कब आएंगे? (August mai kitne sawan somvar ayenge)
अगस्त 2024 में सावन के 3 सोमवार आएंगे। पहला सोमवार 5 अगस्त को, दूसरा 12 अगस्त और तीसरा 19 अगस्त को रहेगा। तीसरे सावन सोमवार को यानी 19 अगस्त सावन मास की पूर्णिमा तिथि रहेगी और इसी दिन रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया जाएगा। लवकुश जयंती भी इसी दिन रहेगी और सावन की पूर्णिमा से संबंधित स्नान-दान, उपाय आदि भी इसी दिन किए जाएंगे।

कब से शुरू होगा भाद्रपद मास? (Kab Se Shuru hoga Bhadrapad 2024)
हिंदू पंचांग का छठा महीना भाद्रपद भी अगस्त से ही शुरू होगा। रक्षाबंधन के अगले दिन यानी 20 अगस्त ये भाद्रपद मास की शुरूआत होगी। इसी महीने में भी गोगा पंचमी, हरषठ और जन्माष्टमी आदि प्रमुख व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे।


ये भी पढ़ें-

Sawan Tradition: सावन में क्यों न खाएं हरी सब्जियां और क्यों न पिएं दूध?


Sawan 2024 में कब-कब किया जाएगा एकादशी व्रत? नोट करें डेट्स


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा