Devshayni Ekadashi 2024 Kab Hai: कब है देवशयनी एकादशी, 17 या 18 जुलाई? जानें सही डेट

Devshayni Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। इस तिथि पर भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा और व्रत किया जाता है। इस तिथि का महत्व अनेक धर्म ग्रंथों में बताया गया है।

 

Devshayni Ekadashi 2024: धर्म ग्रंथों के अनुसार, एक हिंदू वर्ष में कुल 24 एकादशी होती है। जब अधिक मास आता है तो इनकी संख्या बढ़कर 26 हो जाती है। इन सभी एकादशियों के नाम, महत्व अलग-अलग होते हैं। आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी को देवशयनी एकादशी कहते हैं। इस एकादशी का विशेष महत्व धर्म ग्रंथों में बताया गया है। इसी एकादशी से चातुर्मास की शुरूआत भी होती है। जानें इस बार कब है देवशयनी एकादशी और क्या है इसका महत्व…

कब है देवशयनी एकादशी 2024? (Devshayni Ekadashi 2024 Date)
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 16 जुलाई, गुरुवार की रात 08 बजकर 34 मिनिट से शुरू होगी, जो अगले दिन यानी 17 जुलाई, बुधवार की रात 09 बजकर 03 मिनिट तक रहेगी। चूंकि एकादशी तिथि का सूर्योदय 17 जुलाई को होगा, इसलिए इसी दिन देवशयनी एकादशी का व्रत किया जाएगा।

Latest Videos

क्यों खास है ये देवशयनी एकादशी? (Importance of Devshayani Ekadashi)
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, देवशयनी एकादशी से अगले 4 महीनों के लिए भगवान विष्णु पाताल लोक में जाकर शयन करते हैं यानी सो जाते हैं। इसलिए इस एकादशी का नाम देवशयनी एकादशी रखा गया है। इन 4 महीनों में सृष्टि का संचान भगवान शिव के हाथों में होता है। भगवान विष्णु के निंद्रा में चले जाने के कारण अगले 4 महीनों तक कोई भी मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश आदि नहीं किए जाते।

ये 4 महीने कहलाते हैं चातुर्मास
देवशयनी एकादशी से अगले 4 महीने तक यानी देवप्रबोधिनी एकादी तक भगवान विष्णु पाताल लोक में शयन करते हैं। इन 4 महीनों को चातुर्मास कहा जाता है। इस दौरान सभी प्रमुख त्योहार जैसे रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, दिवाली आदि मनाए जाते हैं। इन 4 महीनों में साधक विशेष तप और मंत्र जाप आदि भी करते हैं।


ये भी पढ़ें-

Pradosh Vrat July 2024: आषाढ़ मास में कब करें प्रदोष व्रत? जानें सही डेट, पूजा विधि, मंत्र, और आरती


Sawan 2024: क्यों खास रहेगा इस बार का सावन, कब-कब बनेंगे शिव पूजा के दुर्लभ संयोग? नोट करें डेट्स


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina