Akshaya Tritiya 2025: जमकर होगा धन लाभ जब अक्षय तृतीया पर करेंगे ये 5 उपाय

Published : Apr 20, 2025, 09:32 AM IST
akshay tritiya 2025

सार

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया बहुत ही शुभ मुहूर्त माना गया है। इस दिन कुछ खास उपाय करने से धन लाभ के योग बन सकते हैं साथ ही देवी लक्ष्मी की कृपा भी आपके ऊपर बनी रहेगी। 

Akshaya Tritiya 2025: वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि बहुत ही खास होती है, क्योंकि इस दिन अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। अक्षय का अर्थ जिसका क्षय न हो यानी जो अपने आप में संपूर्ण हो। इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल, बुधवार को मनाया जाएगा। ज्योतिषियों के अनुसार, अक्षय तृतीया पर यदि कुछ खास उपाय किए जाएं तो धन लाभ के योग बन सकते हैं और देवी लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है। आगे जानिए ऐसे ही 5 उपायों के बारे में…

भगवान विष्णु-लक्ष्मी की पूजा कर अभिषेक करें

अक्षय तृतीया पर भगवान विष्णु के साथ देवी लक्ष्मी की पूजा करें। इसके बाद इनकी प्रतिमाओं का अभिषेक गाय के दूध से करें। गाय के दूध में केसर भी मिला लें। अभिषेक करते समय देवी लक्ष्मी के मंत्रों के जाप भी करते हैं। यदि कोई गरीब भी ये उपाय करे तो वह कुछ ही दिनों में धनवान बन सकता है, ऐसा विद्वानों का कहना है।

श्रीसूक्त का पाठ करें

धर्म ग्रंथों में देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अनेक मंत्र और स्तुतियों के बारे में बताया गया है, श्रीसूक्त भी इनमें से एक है। अक्षय तृतीया पर लाल कपड़े पहनकर देवी लक्ष्मी के चित्र या प्रतिमा के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाकर श्रीसूक्त का पाठ करें। श्रीसूक्त की रचना स्वयं भगवान देवराज इंद्र ने की है, इसी सूक्त के माध्यम से उन्होंने देवी को प्रसन्न भी किया था। इसका जाप करने से देवी लक्ष्मी तुरंत खींची चली आती है।

तिजोरी में रखें ये खास चीजें

अक्षय तृतीया पर देवी लक्ष्मी की पूजा के दौरान हल्दी की साबूत गांठ और एक चांदी का सिक्का रख दें। पूजा करने के बाद इस दोनों चीजों को एक लाल कपड़े में लपेटकर अपने धन स्थान यानी तिजोरी में रख दें। प्रतिदिन इसके दर्शन और पूजा करें। इससे आपके घर में कभी धन की कमी नहीं होती और बिजनेस-नौकरी में तरक्की होती रहेगी।

राशि अनुसार मंत्र जाप करें

ज्योतिष शास्त्र में देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए राशि अनुसार मंत्र बताए गए हैं। इन मंत्रों का जाप अक्षय तृतीया पर करना चाहिए। लेकिन इसके पहले देवी लक्ष्मी की पूजा करना भी जरूरी है। इस मंत्र का जाप यदि कमल गट्‌टे की माला से किया जाए तो और भी शुभ रहता है। यदि आपको राशि अनुसार लक्ष्मी मंत्र के बारे में नहीं पता तो किसी योग्य ज्योतिषी या पंडित से पूछ सकते हैं।

घर में करें इन खास यंत्रों की स्थापना

ज्योतिष शास्त्र में कईं विशेष यंत्रों के बारे में बताया गया है, जिससे धन लाभ के योग बनते हैं। इनमें श्रीयंत्र, महालक्ष्मी यंत्र, मंगल यंत्र और कनकधारा यंत्र प्रमुख हैं। इनमें से कोई भी एक यंत्र अक्षय तृतीया पर अपने घर में लाकर स्थापित करें और रोज इसकी पूजा करें। ऐसा करने से आपके जीवन में पैसों की तंगी दूर हो सकती है।


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

PREV

Recommended Stories

सर्दियों में लड्डू गोपाल को कैसा भोग लगाए, कैसे वस्त्र पहनाएं? 5 नियम
Mesh Rashi Nature: कैसा होता है मेष राशि वालों का नेचर? जानें 10 रोचक फैक्ट्स