
Hariyali Teej: सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में चारों तरफ हरियाली तीज के व्रत और उपाय की चर्चा जोरों पर हैं। हरियाली तीज के मौके पर सुहागन महिलाएं व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती है। ऐसा करने से जीवन में खुशियां और धन की कमी नहीं रहती। इस बार जो महिलाएं हरियाली तीज का व्रत रखने जा रही हैं, उन्हें हम कुछ जबरदस्त उपाय बताने जा रहे हैं, जिसके चलते उन्हें माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा। साथ ही दंपत्ति जीवन में खुशियां ही खुशियां होगी।
मालपुए-खीर का लगाएं भोग
भगवान शिव को खुश करने के लिए आप हरियाली तीज के मौके पर खीर या फिर मालपुए बनाकर उन्हें भोग लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपकी नौकरी में तरक्की होती है। ये उपाय उन लोगों को करना चाहिए जोकि नौकरी और बिजनेस में तरक्की नहीं कर पा रहे हैं।
मेहंदी की छाप लगाएगी रंग
हरियाली तीज के दिन महिलाओं को मेहंदी जरूर लगानी चाहिए। साथ ही मेहंदी रचे हाथो की छाप आपको दीवार पर जरूर छापनी चाहिए। ऐसा करने से पति-पत्नी के रिश्ते काफी मजबूत होते हैं।
हल्दी की छाप से चमकेगी किस्मत
शादीशुदा महिला यदि हल्दी की छाप अपने घर के मुख्य द्वार पर लगाती है तो ये चीज काफी शुभ मानी जाती है। ऐसा करने से कुंडली में मौजूद गुरु को मजबूती मिलती है। साथ ही पॉजिटिव भी बढ़ती है। साथ ही आपके सारे अधूरे काम भी पूरे हो जाते हैं।
मां लक्ष्मी की कृपा
हरियाली तीज पर आप धन की प्राप्ति के लिए भी उपाय कर सकते हैं। आप माता लक्ष्मी को हरियाली तीज के मौके पर 16 श्रृंगार अर्पित करें। एक थाली में उसके साथ मिठाई रखकर माता लक्ष्मी के आगे समर्पित कर दें। ऐसा करने से आपको धन की प्राप्ति हो सकती है।
पितरों को डाले आटा
चीटियों को शक्कर वाला आटा यदि हरियाली तीज के मौके पर आप डालते हैं तो इससे आपके पितर आपसे खुश हो सकते हैं। हरियाली तीज वाले दिन पूजा करने के बाद आप ऐसा कर सकते हैं।