
Karwa Chauth Songs Lyrics In Hindi: इस बार महिलाओं का सबसे प्रिय त्योहार करवा चौथ 10 अक्टूबर, शुक्रवार को है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और परिवार की खुशहाली के लिए व्रत करती हैं। इस मौके पर महिलाएं एक स्थान पर इकट्ठी होकर चौथ मां के गीत और भजन भी गाती हैं। करवा चौथ के मौके पर हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ ऐसे ही स्पेशल भजन और गीत…
ये भी पढ़ें-
Karwa Chauth Ki Katha: पति की लंबी उम्र के लिए जरूर सुनें करवा चौथ की ये कथा
करवा चौथ का दिन आया, चंदा अम्बर पे छाया है ।
सज धज के अपनी सजनी का, रूप सांवरिया को भाया है ।।
मेरे साजना मेरी उम्र भी, लग जाए तुझको । दुआएं माँगे कंगना, मेरे साजना ।।
मेरे हाथों में संग मेहंदी के, रंग तेरा सजता ।
चाँद जो देखूं छलनी के पीछे, चेहरा तेरा दीखता ।।
मेरे साजना, मेरे साजना, मेरी उम्र भी, लग जाए तुझको ।
दुआएं माँगे कंगना, मेरे साजन ।।
तेरी पसंद की चूड़ी पहनी, तेरे नाम की मेहंदी रचाई ।
तेरी प्रीत की चुनर ओढ़ी, तेरी याद की बिंदिया लगाईं ।।
तेरी पसंद की चूड़ी पहनी, तेरे नाम की मेहंदी रचाई ।
तेरी प्रीत की चुनर ओढ़ी, तेरी याद की बिंदिया लगाईं ।।
मेरे साजना, मेरे साजना मेरी उम्र भी, लग जाए तुझको ।
दुआएं माँगे कंगना, मेरे साजना ।। करवा चौथ का दिन आया, चंदा अम्बर पे छाया है ।
सज धज के अपनी सजनी का, रूप सांवरिया को भाया है ।।
तेरी ही धुन मैं गाऊं, मैं सातों जनम तुझे पाऊं ।
जब जब धरती पे आऊं, तेरी ही दुल्हन बन जाऊं ।।
तेरी ही धुन मैं गाऊं, मैं सातों जनम तुझे पाऊं ।
जब जब धरती पे आऊं, तेरी ही दुल्हन बन जाऊं ।।
मेरे साजना, मेरे साजना मेरी उम्र भी, लग जाए तुझको ।
दुआएं माँगे कंगना, मेरे साजना ।।
करवा चौथ का दिन आया, चंदा अम्बर पे छाया है ।
सज धज के अपनी सजनी का, रूप सांवरिया को भाया है ।।
ये भी पढ़ें-
Karwa Chauth 2025 Moonrise Time: कब निकलेगा करवा चौथ का चंद्रमा? जानें सही समय
आज है करवा चौथ सखी री माँग ले सुख का दान
अपने सपनो के स्वामी का धर कर मन्न में ध्यान
जनम जनम तक मांग का तेरी रंग पडे ना फिका
जब तक चमके चाँद सितारे तब तक चमके टिका
बंधे रहे मनभाते प्रीतम के प्राणों से प्राण
आज है करवा चौथ सखी री माँग ले सुख का दान
आज है करवा चौथ सखी री जो कोई मांगे
आज लगन से युग युग का सुख पाये
साथ सफल हो प्रेम अमर हो जीवन में रास आये
गावो गावो मंगल गीत के आज करवा चौथ है
वर मांगो अमर हो सुहाग खुल जाये अपने भाग
काम होना पिया जी के प्रीत के आज करवा चौथ है
अर्क करो और दीप जलाओ गोरी के आछात से
सिंदूर चढ़ावो दही पतासा के भोग लगावो कही
शुभ घडी जाए ना बीत के आज करवा चौथ है
मांगो असीस खिले घर आँगन देखु जहा
बस देखु मैं साजन गाड़ी कर दो ऐसी प्रीत हैं
के आज करवा चौथ है गावो गावो मंगल गीत के आज करवा चौथ है
चौथ माँ की महिमा है निराली
सुहाग वर मैया देने वाली
चौथ माँ की महिमा है निराली
मैया मेरी बिंदिया अमर रखना मैया
मेरी मांग मोतियों से भरना मैया
तेरी पूजा है निराली
सुहाग वर मैया देने वाली मैया
मेरा चुड़ला अमर रखना मैया
मेरी महंदी लाल रखना मैया
तेरी पूजा है निराली
सुहाग वर मैया देने वाली मैया
मेरी पायल अमर रखना मैया
मेरे बिछुआ अमर रखना मैया
मेरी महावर लाल रखना मैया
तेरी पूजा है निराली
सुहाग वर मैया देने वाली
मैया सबकी जोड़ी अमर रखना मैया
सबके सिर पर हाथ रखना मैया
तेरी पूजा है निराली सुहाग वर मैया देने वाली
गौरा मैया जी दे रही सुहाग चलो सखी लेने चले
गौरा के माथे पर टीका सोहे
गौरा के माथे पर टीका सोहे
और बिंदिया है लालम लाल चलो सखी लेने चले
गौरा मैया जी दे रही सुहाग चलो सखी लेने चले…
गौरा के कानों में कुंडल सोहे
गौरा के कानों में कुंडल सोहे
और लाली है लालम लाल चलो सखी लेने चले
गौरा मैया जी दे रही सुहाग चलो सखी लेने चले…
गोरा के हाथों में कंगना सोहे
गौरा के हाथों में कंगना सोहे
और मेहंदी है लालम लाल चलो सखी लेने चलें
गौरा मैया जी दे रही सुहाग चलो सखी लेने चले…
गौरा के पैरों में पायल सोहे
गौरा के पैरों में पायल सोहे
और महावर है लालम लाल चलो सखी लेने चलें
गौरा मैया जी दे रही सुहाग चलो सखी लेने चले…
गौरा के अंगों पर लहंगा सोहे
गौरा के अंगों पर लहंगा सोहे
और चुनरी है लालम लाल चलो सखी लेने चले
गौरा मैया जी दे रही सुहाग चलो सखी लेने चले…
गौरा मैया जी दे रही सुहाग चलो सखी लेने चले
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।