Palmistry: मस्तिष्क रेखा से जानें कैसे लोग बनते हैं सफल लीडर, कौन पढ़ाई-लिखाई में होते हैं अव्वल?

Published : May 08, 2023, 01:05 PM IST

Palmistry: हथेली पर स्थित मस्तिष्क रेखा बहुत ही खास होती है, ये हमारे आचार-विचार और मानसिक स्थिति के बारे में बताती है। ये रेखा हथेली की तीसरी सबसे बड़ी रेखा होती है। हस्तरेखा में इस रेखा का विशेष महत्व बताया गया है। 

PREV
18
जानें मस्तिष्क रेखा से जुड़ी खास बातें...

वैसे तो हमारी हथेली में छोटी-बड़ी अनेक रेखाएं होती हैं, लेकिन इन सभी में मस्तिष्क रेखा बहुत खास होती है। ये रेखा अंगूठे और तर्जनी उंगली के मध्य से में निकलते हुए सीधे आगे बढ़ती है। अधिकांश बार ये रेखा जीवन रेखा के साथ ही शुरू होती है। एशियानेट हिंदी ने अपने पाठकों के लिए हस्तरेखा (know future from palm line) की एक सीरीज शुरू की है, हस्तरेखा से जानें भविष्य। इस सीरीज के अंतर्गत पहले हम आपको मस्तिष्क रेखा से जुड़ी कई खास बातें पहले बता चुके हैं। आगे जानिए मस्तिष्क रेखा से जुड़ी कुछ अन्य खास बातें…

28
व्यवहारिक होते हैं ऐसे लोग

अगर हथेली में सीधी सरल मस्तिष्क रेखा हो और उसमे कहीं कोई उतार-चढ़ाव न हो तो ऐसे लोगों की विचारधारा स्थिर रहती है। ऐसे लोग व्यवहारिक होते हैं और दूसरों की बातों में आसानी से नहीं आते। ऐसे लोग बहुत कम मित्र बनाते हैं क्योंकि ये दूसरों से सलाह लेना पसंद नहीं करते।

38
नेतृत्व शक्ति के बारे में बताती है ये रेखा

कई बार मस्तिष्क रेखा बृहस्पति पर्वत से प्रारंभ होती है। यह रेखा उत्कृष्ट नेतृत्व शक्ति को बतलाती है। ऐसा व्यक्ति अनजान लोगों से भी अपना कार्य निकालने में सफल हो जाता है। ऐसा व्यक्ति आत्मविश्वासी होता है। उसमें बेहद उन्नत मस्तिष्क शक्ति होती है। ऐसा व्यक्ति कुशल राजनीतिज्ञ होता है।

48
महत्वाकांक्षी होते हैं ऐसे लोग

कई बार मस्तिष्क रेखा जीवन रेखा से मिलान करती हुई आगे बढ़ती है, पर वहीं से एक शाखा बृहस्पति पर्वत की ओर उठी हुई दिखाई पड़ती है। ऐसे लोग जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की इच्छा रखते हैं। यही बात इन्हें महत्वाकांक्षी बनाती है। ऐसे लोग कला के क्षेत्र में भी नाम कमाते हैं।

58
पढ़ने-लिखने में अव्वल होते हैं ऐसे लोग

यदि मस्तिष्क रेखा का उठाव गुरु पर्वत की ओर हो तो ऐसे व्यक्ति में गुरुतत्त्व की प्रधानता होती है और वह गुरु ग्रह से संबंधी शुभ फल प्राप्त करता है। ऐसे लोग पढ़ाई लिखाई में अव्वल होते हैं और इसी क्षेत्र में सफलता भी प्राप्त करते हैं। दूसरे लोगों को शिक्षित करने में भी इन्हें विशेष रूचि होती है।

68
शनि से प्रभावित होते हैं ऐसे लोग

यदि मस्तिष्क रेखा का झुकाव शनि पर्वत की ओर हो तो स्पष्ट है कि ऐसे लोग शनि ग्रह से प्रभावित होते हैं, इससे संबंधित क्षेत्रों में ही सफलता भी प्राप्त करते हैं। ऐसे लोग काफी रहस्यमयी होती हैं और ज्यादा किसी से बात नहीं करते। लोहा, तेल आदि के बिजनेस में सफलता प्राप्त करते हैं।

78
सरल और सच्चे होते हैं ऐसे लोग

यदि मस्तिष्क रेखा का उठाव सूर्य पर्वत की ओर हो तो ऐसे लोग सूर्य संबधी गुणों से प्रभावित होते हैं। ऐसे लोग कलात्मक कार्यों में विशेष रुचि रखते हैं और सरल व सच्चे होते हैं। ये सौंदर्य प्रेमी भी होते हैं, नए-नए स्थान पर घूमना इन्हें पसंद होता है। कभी-कभी ये दिखावे पर ज्यादा ध्यान देने लगते हैं।

88
बोलने में माहिर होते हैं ऐसे लोग

यदि मस्तिष्करेखा का उठाव बुध पर्वत की ओर हो तो ऐसा व्यक्ति बुध तत्व से प्रभावित होता है। ऐसे लोग प्रखर बुद्धि वाले, वाकपटु यानी बोलने में माहिर और नेतृत्व शक्ति से सम्पन्न होते हैं। ऐसे लोग वैज्ञानिक अनुसंधान में भी काफी रुचि रखते हैं और चिकित्सक, अध्यापक या वकील के रूप में नाम कमाते हैं।


लेखक परिचय
राजेन्द्र गुप्ता ज्योतिष जगत में एक जाना-पहचाना नाम है। आप वर्तमान में अजमेर (राजस्थान) में रहकर हस्तरेखा विषय पर निरंतर शोधपरक कार्य कर रहे हैं। आपने एम.ए. दर्शनशास्त्र में स्वर्णपदक प्राप्त किया है। साथ ही इतिहास और राजनीति शास्त्र विषयों पर भी आपने एम. ए. किया है। साहित्यागार प्रकाशन जयपुर से हिंदी व्याकरण पर आपकी तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। रेडियो-टीवी पर भी आपकी कई खोजपरक रिपोर्ट और वार्ताएं प्रसारित हो चुकी हैं।



ये भी पढ़ें-

Palmistry: मस्तिष्क रेखा से जानें कैसे लोग होते हैं मूर्ख और कैसे लोग जीवन में पाते हैं सफलता?


Palmistry: हथेली की ये रेखा भी होती है बहुत खास, जिंदगी और मौत के बारे में देती हैं खास संकेत


 

Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi

Recommended Stories