यदि मस्तिष्करेखा का उठाव बुध पर्वत की ओर हो तो ऐसा व्यक्ति बुध तत्व से प्रभावित होता है। ऐसे लोग प्रखर बुद्धि वाले, वाकपटु यानी बोलने में माहिर और नेतृत्व शक्ति से सम्पन्न होते हैं। ऐसे लोग वैज्ञानिक अनुसंधान में भी काफी रुचि रखते हैं और चिकित्सक, अध्यापक या वकील के रूप में नाम कमाते हैं।
लेखक परिचय
राजेन्द्र गुप्ता ज्योतिष जगत में एक जाना-पहचाना नाम है। आप वर्तमान में अजमेर (राजस्थान) में रहकर हस्तरेखा विषय पर निरंतर शोधपरक कार्य कर रहे हैं। आपने एम.ए. दर्शनशास्त्र में स्वर्णपदक प्राप्त किया है। साथ ही इतिहास और राजनीति शास्त्र विषयों पर भी आपने एम. ए. किया है। साहित्यागार प्रकाशन जयपुर से हिंदी व्याकरण पर आपकी तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। रेडियो-टीवी पर भी आपकी कई खोजपरक रिपोर्ट और वार्ताएं प्रसारित हो चुकी हैं।
ये भी पढ़ें-
Palmistry: मस्तिष्क रेखा से जानें कैसे लोग होते हैं मूर्ख और कैसे लोग जीवन में पाते हैं सफलता?
Palmistry: हथेली की ये रेखा भी होती है बहुत खास, जिंदगी और मौत के बारे में देती हैं खास संकेत