Shani Upay: शनि की साढ़ेसाती-ढैय्या किन राशियों पर? ये 5 उपाय बचा सकते हैं बुरे दिनों से

Published : Nov 29, 2025, 11:11 AM IST

Shani Upay: शनि के मार्गी होने से कईं राशि वालों के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं। इस समय 3 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और 2 पर ढैय्या का प्रभाव है। इन 5 राशि वालों को सबसे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।

PREV
14
किन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या?

Shani Margi 2025 Upay: 28 नवंबर को शनि ग्रह मीन राशि में वक्री से मार्गी हो चुका है। इसका असर सभी राशि के लोगों पर होगा। किसी के लिए ये शुभ रहेगा तो किसी के लिए अशुभ। ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है कि मार्गी होने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का असर किन राशियों पर होगा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. नलिन शर्मा से जानिए शनि के मार्गी होने के बाद साढ़ेसाती और ढैय्या का असर किन राशियों पर होगा और इसके अशुभ फल से बचने के लिए कौन-से उपाय करें…


ये भी पढ़ें-
Shanivar Ke Upay: शनिवार को किन चीजों का दान करें-किस रंग का रुमाल जेब में रखें?

24
किन राशियों पर रहेगी शनि की साढ़ेसाती?

28 मार्च 2025 को शनि ने मीन राशि में प्रवेश किया था। इसके बाद से शनि की साढ़ेसाती का प्रथम चरण मेष राशि पर, दूसरा चरण मीन राशि पर और तीसरा चरण कुंभ राशि पर है। शनि के मार्गी होने के बाद भी इन्हीं 3 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा। शनि के वक्री काल में इन राशियों को जो राहत मिली थी वो वापस परेशानी में बदल सकती है यानी इन तीनों राशियों को नई-नई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।


ये भी पढ़ें-
Shukravar Ke Upay: शुक्रवार को क्या खरीदें-क्या नहीं, किसकी करें पूजा? जानें 5 अचूक उपाय

34
किन राशियों पर होगा शनि की ढैय्या?

28 मार्च 2025 से ही शनि की ढैय्या का असर सिंह और धनु राशि पर है। शनि की वक्री होने से इसका अशुभ प्रभाव में कुछ कमी जरूर आई थी लेकिन इसके मार्गी होते ही अब फिर से इनके बुरे दिन शुरू हो सकते हैं। इन्हें सेहत से जुड़ी परेशानी हो सकती है। घर-परिवार में कलह की स्थिति बनेगी। इन राशियों पर ढैय्या का असर 3 जून 2027 तक रहेगा। इस दौरान इन्हें सावधान रहने की जरूरत है।

44
अशुभ प्रभाव से बचने करें ये उपाय

1. जिन राशियों पर भी शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव है वे हर शनिवार को शनिदेव की पूजा करें। तेल से अभिषेक करें। नीले फूल चढ़ाएं।
2. हर शनिवार को व्रत रखें और शाम को तिल व उड़द की खिचड़ी का भोग शनिदेव को लगाएं और इसे ही खाएं।
3. संभव हो तो रोज या हर शनिवार को शनिदेव के मंत्रों का जाप करें। इसके लिए किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह जरूर लें।
4. शनि के अशुभ फल से बचने के लिए नीलम रत्न पहना जाता है। लेकिन इसे पहनने से पहले ज्योतिषी से विचार-विमर्श जरूर करें।
5. शनि से संबंधित चीजों का दान करें जैसे-जूते-चप्पल, तेल, तिल, कंबल, छाता आदि।


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi
Read more Photos on

Recommended Stories