
Study Room Vastu Tips: लोग अक्सर शिकायत करते हैं कि उनके बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता या कड़ी मेहनत के बाद भी वह फेल हो जाता है। अगर आपको भी लगता है कि सारी सुख-सुविधाएं देने के बाद भी आपका बच्चा अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहा है और बार-बार एग्जाम और कॉम्पिटिशन में फेल हो रहा है, तो आपको उसके स्टडी रूम के वास्तु दोष दूर करने चाहिए और देवी सरस्वती और बुध ग्रह से जुड़े खास उपाय करने चाहिए।
जब हम बच्चे को सही दिशा में पढ़ाई सिखाने की बात करते हैं, तो यह सिर्फ सब्जेक्ट तक ही सीमित नहीं है। उनकी स्टडी टेबल और पढ़ते समय उनका चेहरा भी मायने रखता है, क्योंकि वास्तु के अनुसार, गलत दिशा में पढ़ाई करने से फ्रस्ट्रेशन और निराशा हो सकती है, जबकि सही दिशा में बैठने से पूरा कॉन्संट्रेशन होता है। वास्तु के अनुसार, बच्चे का स्टडी रूम उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए, और अगर यह मुमकिन न हो, तो बच्चे की डेस्क इसी दिशा में रखें। वास्तु के अनुसार, बच्चे को हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में मुंह करके पढ़ना चाहिए। इन दोनों दिशाओं में मुंह करके पढ़ने से सेल्फ-कॉन्फिडेंस बढ़ता है और उन्हें अपने गोल पर पूरी तरह फोकस करने में मदद मिलती है।
अगर आपको लगता है कि आपके बच्चे को चीजें याद रखने में दिक्कत होती है और वह अक्सर पढ़ा हुआ भूल जाता है, तो उसकी याददाश्त बेहतर करने के लिए उसे भगवान गणेश और देवी सरस्वती की पूजा करने के लिए कहें। भगवान गणेश की पूजा करने से उनकी पढ़ाई में आने वाली रुकावटें दूर होंगी और देवी सरस्वती की पूजा करने से उनकी बुद्धि का विकास होगा। आप चाहें तो किसी काबिल ज्योतिषी से सलाह लेकर अपने बच्चे को सरस्वती यंत्र पहना सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आपके बच्चे की कुंडली में बुध कमजोर है, तो बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं और ओम ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः मंत्र का जाप करें। आप चाहें तो किसी ज्योतिषी से सलाह लेकर उसे पन्ना पहना सकते हैं। हिंदू मान्यता के अनुसार, अगर बुधवार को विद्या की देवी सरस्वती की पूजा के दौरान पूरे विश्वास और भक्ति के साथ "ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः" मंत्र का जाप किया जाए, तो भक्त को परीक्षा और कॉम्पिटिशन में जल्दी सफलता मिलती है।
ये भी पढ़ें- खाते समय नमक मांगना बना रहा है आपके ग्रहों का दुश्मन? जानें छुपा हुआ ज्योतिषीय खतरा
ये भी पढे़ं- किस दिन क्या खरीदना है शुभ? हफ़्ते के 7 दिन की ‘शॉपिंग कुंडली’ बदलेगी आपकी किस्मत
Disclaimer: इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।