Nazar Dosh Upay: अगर आपके बच्चे को बार-बार बुरी नजर लगती है और इस वजह से वह परेशान रहता है तो आप कुछ साधारण चीजों से उसकी नजर उतार सकते हैं। इन साधारण चीजों की कीमत भी ज्यादा नहीं होती।
Buri Nazar Utarne Ke Upay: लोगों को अक्सर ये शिकायत रहती है तो उनके बच्चों को बार-बार बुरी नजर लग जाती है। बच्चों के साथ ये समस्या बहुत आम है। कईं बार लोग बच्चों की बुरी नजर उतरवाने के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं जबकि घर में रखी कुछ साधारण चीजों से भी ये काम आसानी से किया जा सकता है। ये चीजें भले ही साधारण और कम कीमत वाली हों, लेकिन इनका असर बहुत असरदार होता है। जानें कैसे उतारें बच्चों की नजर…
इस पेड़ के नीचे रोज लगाएं 1 दीपक, मालामाल होते देर नहीं लगेगी !
फिटकरी लगभग हर घर में आसानी से मिल जाती है। बाजार में इसकी कीमत भी बहुत कम होती है। जब भी आपके बच्चे को बुरी नजर लगे तो आप एक फिटकरी का टुकड़ा लेकर बच्चे के सिर से पैर तक 11 बार उतारकर इसे आग में डाल दें। आप देखेंगे कि कुछ ही देर में आपका बच्चा हंसने और खिलखिलाने लगेगा।
भिलावा एक फल का बीज होता है और आसानी से किसी भी दुकान पर मिल जाता है। बच्चे को नजर लगे तो एक भिलावा उसके ऊपर से 7 बार उतारकर इसमें एक सुई डालकर इसे अग्नि में जला दें। इससे भी आपके बच्चे पर से बुरी नजर बहुत जल्दी उतर जाएगी।
नींबू आसानी से हर घर में मिल जाता है। इससे भी बच्चों की नजर उतार सकते हैं। जब किसी बच्चे को नजर लग जाए तो रात को सोते समय उसके तकिए के नीचे एक नींबू रख दें। ये नींबू बच्चे की सारी निगेटिविटी सोख लेगा। अगली सुबह वो नींबू किसी सुनसान स्थान पर फेंक आएं। इससे बच्चे को बहुत आराम मिलेगा।
घरों में सूखी लाल मिर्च भी आसानी से मिल जाती है। बच्चे को नजर लगे तो 5 साबूत लाल मिर्च बच्चे पर से 11 बार उतारकर अग्नि में जला दें। ध्यान रखें कि इस मिर्च का धुआं घर में न आए। इसे किसी ऐसी जगह जलाएं जहां आस-पास कोई रहता न हो। ये भी नजर उतारने से अचूक उपाय है।
ये भी पढ़ें-
‘चट मंगनी-पट ब्याह’ का संकेत देते हैं ये 8 सपने
कौन-सा रुद्राक्ष पहनने से दूर होता है डिप्रेशन?
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।