Tirupati Laddu News: आसानी से मिलेगा तिरुपति मंदिर का लड्डू प्रसाद, नहीं करना होगा लंबा इंतजार, जानें कैसे?

Published : Jun 24, 2025, 02:03 PM IST
tirupati mandir laddu news

सार

Tirupati Laddu News: तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ने अपने भक्तों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है जिसके चलते अब भक्तों को लड्डू प्रसाद के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। श्रद्धालु कियोस्क सेंटर से सीधे प्रसाद ले सकेंगे।

Tirumala Tirupati Laddu News: देश के सबसे अमीर कहे जाने वाले तिरुमला तिरुपति मंदिर में अब भक्तों को लड्डू प्रसाद के लिए लंबी लाइन में लगकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति ने सेल्फ सर्विस कियोस्ट सेंटर शुरू किया है, जहां भक्त बिना किसी असुविधा के बहुत कम समय में लड्डू प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे। भक्तों के लिए ये एक राहत देने वाली खबर है क्योंकि पहले भक्तों को लड्डू प्रसाद पाने के लिए लंबी लाइन में लगकर काफी इंतजार करना पड़ता है जिससे काफी समय खराब होता था। भक्तों ने भी मंदिर समिति के इस निर्णय का समर्थन किया है।

कैसे ले सकेंगे तिरुमला तिरुपति मंदिर का लड्‌डू प्रसाद?

मंदिर समिति ने अपने एक बयान में बताया है कि भक्त अब बिना किसी झंझट के कम समय में भगवान तिरुपति का प्रसाद ले सकेंगे। TTD (तिरुमला तिरुपति देवस्थानम) की ओर से सेल्फ सर्विस कियोस्क लगाया गया है, जहां से भक्त UPI के जरिये पेमेंट कर प्रसाद के रूप में लड्डू ले सकते हैं। ये सुविधा भक्तों को राहत देने वाली है। आसान तरीके से और कम समय में लड्डू प्रसाद मिलने से भक्तों की परेशानी कम होगी और समय की भी काफी बचत होगी। मंदिर समिति को उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा भक्त इस सुविधा का लाभ लेकर अपना समय बचा सकते हैं।

कैसे मिलेगी तिरुपति आने वाले भक्तों को राहत?

जो भी भक्त तिरुपति मंदिर आता है वो लड्डू प्रसाद लेना नहीं भूलता। ये बहुत ही खास प्रसाद होता है जो सिर्फ यहीं मिलता है। मंदिर समिति तय शुल्क लेकर भक्तों को ये लड्डू प्रसाद उपलब्ध करवाती है। लेकिन इसके लिए भक्तों को लंबी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था। सेल्फ-सर्विस कियोस्क सेंटर के शुरू होने भक्तों को लाइन में लगकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा और वे सीधे UPI के माध्यम से पेमेंट कर लड्डू प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे।

क्यों खास है तिरुपति मंदिर का लड्डू प्रसाद?

तिरुपति मंदिर से मिलने वाले लड्डू प्रसाद को भगवान तिरुपति का आशीर्वाद माना जाता है। तिरुपति मंदिर में लड्डू प्रसाद की परंपरा लगभग 300 साल से भी ज्यादा पुरानी है। लड्डू प्रसाद को बनाने में बेसन, चीनी, काजू, किशमिश, इलायची और देशी शुद्ध घी का उपयोग किया जाता है। इस बनाने में शुद्धता और पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है। अगर ये कहा जाए कि ये लड्डू प्रसाद तिरुपति मंदिर की पहचान बन चुका है तो गलत नहीं होगा।


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rukmini Ashtami 2025: कब है रुक्मिणी अष्टमी, 11 या 12 दिसंबर?
Mahakal Bhasma Aarti: नए साल पर कैसे करें महाकाल भस्म आरती की बुकिंग? यहां जानें