Mahakal Sawari: चौथी सवारी में चंद्रमौलेश्वर रूप में दिखे बाबा महाकाल, भक्तों को दिए दर्शन

Published : Aug 04, 2025, 03:46 PM ISTUpdated : Aug 05, 2025, 08:09 AM IST
mahakal sawari 2025

सार

Mahakal Sawari: उज्जैन में भगवान महाकाल की चौथी सवारी 4 अगस्त, सोमवार को निकाली गई। ये सावन मास की अंतिम सवारी थी। इसके बाद भादौ मास में बाबा महाकाल की 2 सवारी निकलेगी।

Ujjain Mahakal Sawari: उज्जैन में भगवान महाकाल की चौथी सवारी 4 अगस्त, सोमवार को निकाली गई। सवारी शाम ठीक 4 बजे मंदिर परिसर से बाहर आई, यहां पुलिस बल द्वारा बाबा महाकाल का गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां से सवारी तय मार्गों से होते हुए क्षिप्रा तट पहुंची। यहां पूजन-अर्चन के बाद शाम को लगभग 7 बजे सवारी पुन: मंदिर परिसर में प्रवेश कर गई। 
 

पालकी में चंद्रमोलेश्वर देंगे दर्शन

सवारी के दौरान पालकी में भगवान महाकाल चंद्रमोलेश्वर स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिए। हाथी पर मनमहेश, गरुड रथ पर शिव तांडव और नंदी रथ पर श्री उमा-महेश की प्रतिमाएं नजर आईं। सवारी शुरू होने से पहले मंदिर परिसर में जनप्रतिनिधि और शासकीय अधिकारियों द्वारा पूजा की गई। भक्तों को दर्शन करने में कोई असुविधा न हो इसके लिए भी पुलिस-प्रशासन द्वारा खास ध्यान दिया गया। सवारी मार्ग पर पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है और ड्रोन कैमरों से संवेदशील क्षेत्रों पर नजर रखी गई।

सुबह से लगा भक्तों का तांता

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में अंतिम सोमवार के चलते सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। सावन सोमवार को लगभग 4 लाख भक्तों ने महाकाल दर्शन किए। सोमवार सुबह ढाई बजे महाकाल मंदिर के पट खोले गए और भस्म आरती की गई। भगवान महाकाल को भांग, चंदन और आभूषणों से राजा स्वरूप में श्रृंगार किया गया।

कब है महाकाल की शाही सवारी? (Mahakal Shahi Sawari Date)

4 अगस्त को सावन का अंतिम महाकाल सवारी रहेगी क्योंकि 9 अगस्त को सावन 2025 ख्तम हो जाएगा। इसके बाद भादौ मास के प्रथम दो सोमवार को भी बाबा महाकाल की सवारी निकाली जाएगी। इनमें से पहली सवारी 11 अगस्त और दूसरी 18 अगस्त को निकाली जाएगी। अंतिम सवारी को शाही सवारी भी कहा जाता है। अंतिम सवारी का मार्ग काफी लंबा होता है और इसमें भजन मंडलियां, बैंड आदि बहुत से सांस्कृतिक दल प्रस्तुति देते हुए चलते हैं।

PREV
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi
Read more Articles on

Recommended Stories

Chandra Grahan 2026: क्या होली पर होगा चंद्र ग्रहण? जानें सच या झूठ
Makar Sankranti 2026 Muhurat: दोपहर बाद शुरू होगा मकर संक्रांति का मुहूर्त, यहां नोट करें टाइम