अघोरी साधु क्यों बनाते हैं शवों से संबंध?
अघोरी साधु शिव के उपासक होते हैं. वे हिंदू धर्म के पारंपरिक रीति-रिवाजों को नहीं मानते. वे तंत्र-मंत्र में डूबे रहते हैं. शिव के पांच रूपों में से एक अघोर का रूप है. शिव को प्रसन्न करने के लिए अघोरी साधु शवों पर बैठकर ध्यान करते हैं. इतना ही नहीं, अघोरी साधु शवों के साथ शारीरिक संबंध भी बनाते हैं.