Vinayaki Chaturthi April 2023: 23 अप्रैल को 5 शुभ योग में करें विनायकी चतुर्थी व्रत, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Vinayaki Chaturthi April 2023: इस बार 23 अप्रैल, रविवार को विनायकी चतुर्थी का व्रत किया जाएगा। इस दिन कई शुभ योग बनेंगे, जिसके चलते इस व्रत का महत्व और भी बढ़ गया है। इस दिन श्रीगणेश की पूजा की जाएगी।

 

Manish Meharele | Published : Apr 22, 2023 11:33 AM IST

उज्जैन. हर महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान श्रीगणेश के निमित्त व्रत किया जाता है, इसे गणेश चतुर्थी और विनायकी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। (Vinayaki Chaturthi April 2023) इस बार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 23 अप्रैल, रविवार को है। इस दिन विनायकी चतुर्थी का व्रत किया जाएगा। इस दिन कई शुभ योग बनेंगे, जिसके चलते इस व्रत का महत्व और भी बढ़ गया है। आगे जानिए इस व्रत पर कौन-कौन से शुभ योग बनेंगे और पूजा विधि…

विनायकी चतुर्थी के शुभ मुहूर्त (Vinayaki Chaturthi April 2023 Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 23 अप्रैल, रविवार की सुबह 07:47 से 24 अप्रैल, सोमवार की सुबह 08:25 तक रहेगी। चूंकि चतुर्थी तिथि का सूर्योदय 23 अप्रैल को होगा, इसलिए इसी दिन ये व्रत किया जाएगा। इस दिन सौभाग्य, शोभन और धाता नाम के शुभ योग होने से इस व्रत का महत्व और भी बढ़ गया है।

Latest Videos

इस विधि से करें विनायकी चतुर्थी की व्रत-पूजा (Vinayaki Chaturthi April 2023 Puja Vidhi)
23 अप्रैल, रविवार की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें और इसके बाद सबसे पहले व्रत-पूजा का संकल्प लें। दिन भर व्रत का पालन करें। शाम को चंद्रमा उदय होने से पहले घर में किसी साफ स्थान पर चौकी स्थापित करें। इस पर श्रीगणेश की प्रतिमा रखें और पूजा आरंभ करें। हार पहनाएं, तिलक लगाएं, शुद्ध घी का दीपक जलाएं। इसके बाद दूर्वा, अबीर, गुलाल, चावल रोली, हल्दी आदि चढ़ाते रहें। लड्डुओं का भोग लगाएं। अंत में आरती करें। चंद्रमा उदय होने पर जल से अर्ध्य दें। इसके बाद स्वयं भोजन करें।

भगवान श्रीगणेश की आरती (Lord Ganesha Aarti)
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥
एक दंत दयावंत, चार भुजा धारी ।
माथे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी ॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥
पान चढ़े फल चढ़े, और चढ़े मेवा ।
लड्डुअन का भोग लगे, संत करें सेवा ॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया ।
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥
'सूर' श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥
दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी ।
कामना को पूर्ण करो, जाऊं बलिहारी ॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥



ये भी पढ़ें-

Guru Chandal Yog 2023: शुरू हुआ गुरु-चांडाल योग, 6 महीने इन 4 राशि वालों पर भारी, टूटेगा मुसीबतों का पहाड़


Budh Vakri Rashifal 2023: 15 मई तक बुध रहेगा वक्री, इन 4 राशि वालों को होगा धन लाभ-नौकरी में मिलेगा प्रमोशन


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
गाड़ी पर क्या-क्या नहीं लिखवा सकते हैं? जान लें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट