किसी को भी दान देते समय याद रखें प्रेमानंद महाराज की ये 5 बातें, वरना पछताएंगे

Published : May 30, 2025, 05:08 PM ISTUpdated : May 30, 2025, 05:20 PM IST
premanand maharaj 01

सार

Premananda Maharaj: प्रेमानंद महाराज हमेशा दान करने के लिए अपने भक्तों को प्रेरित करते हैं लेकिन दान किसे और किस प्रकार देना चाहिए, इसके बारे में भी खुलकर बताते हैं। पैसों का दान करते समय किन बातों का ध्यान रखें, जानें प्रेमानंद बाबा से।

Viral video of Premananda Maharaj: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए रोज हजारों लोग आते हैं। इनमें से कुछ ही लोगों को उनसे मिलने का मौका मिलता है। प्रेमानंद बाबा से लोग तरह-तरह के सवाल पूछते हैं, जिनका उत्तर बाबा बहुत ही सहज रूप से देते हैं। अपने प्रवचनों के दौरान प्रेमानंद बाबा लाइफ मैनेजमेंट से जुड़े टिप्स भी बताते हैं। बाबा का कहना है कि किसी को भी दान देते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। जानें दान के बारें में क्या बोले प्रेमानंद महाराज…

प्रेमानंद महाराज से जानें दान किसे देना चाहिए?

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, दान का अर्थ है आवश्यकता की पूर्ति। अगर कोई व्यक्ति भूखा है तो उसे भोजन करा दो, कोई बीमार है तो उसे औषधि दिला और दो कोई ठंड से कांप रहा है तो उसे कंबल दे दो। यही वास्तविक रूप से दान हैं। अगर कोई कुत्ता भी भूखा नजर आए तो उसे भी भोजन करवाने में कोई बुराई नहीं है क्योंकि वो भी ईश्वर का ही अंश है।

पैसों का दान देते समय किन बातों का रखें ध्यान?

1. प्रेमानंद महाराज के अनुसार, पैसों का दान बहुत ही सोच-समझकर करना चाहिए। सबसे पहले ये देखें कि आप जिसको धन का दान कर रहे हैं, कहीं वो इसका दुरुपयोग तो नही करेगा?
2. अगर आपको लगता है कि मेरे द्वारा दान किए गए धन का सदुपयोग होगा तब ही उस व्यक्ति को धन का दान करें अन्यथा नहीं।
3. प्रेमानंद महाराज ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा दिए गए धन से गलत काम करेगा तो आपको भी उसका दंड भुगतना पड़ेगा।
4. अगर कोई साधु आपसे दान में धन की मांग करे तो आप उसे स्पष्ट मना कर सकते हैं, इसमें कोई बुराई नहीं है और न ही कोई डरने वाली बात है क्योंकि आप नहीं जानते कि वो आपके धन का क्या करेगा।
5. अगर कोई साधु-संत आपसे कहे कि यज्ञ आदि के लिए धन चाहिए तो पहले आप इस बात की पुष्टि करें, इसके बाद ही उसे धन दें। तभी आपके धन का दान सार्थक होगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Unique Temple: इस त्रिशूल में छिपे हैं अनेक रहस्य, इसके आगे वैज्ञानिक भी फेल, जानें कहां है ये?
Purnima Dates: साल 2026 में 12 नहीं 13 पूर्णिमा, नोट करें डेट्स