
Visakhapatnam temple accident: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में मंगलवार रात श्री वराहलक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में दीवार का 20 फीट लंबा हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया। इस हादसे में जहां 7 लोगों की मौत हो गई वहीं 4 लोगों के घायल होने की सूचना है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हैं। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया होने से मंदिर में चंदनोत्सव चल रहा है। जिस वजह से आम दिनों की अपेक्षा यहां भक्तों की ज्यादा भीड़ थी। धार्मिक दृष्टिकोण से ये मंदिर बहुत ही खास है क्योंकि इसे भगवान नृसिंह का पहला मंदिर माना जाता है। आगे जानिए क्यों खास है ये मंदिर और इससे जुड़ी रोचक बातें…
श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह मंदिर विशाखापट्नम के प्रमुख मंदिरों में से एक है। इसे सिंहाचलम मंदिर भी कहते हैं क्योंकि ये सिंहाचलम पहाड़ी पर 300 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। ऐसी मान्यता है कि ये भगवान नृसिंह का पहला मंदिर है जो भक्त प्रह्लाद ने बनवाया था। वर्तमान में यहां मंदिर का जो स्ट्रक्चर है वो ग्यारहवीं शताब्दी का माना जाता है।
इस मंदिर में भगवान नृसिंह की जो प्रतिमाह है वह साल भर चंदन से ढंकी रहती है, जिससे यह शिवलिंग जैसी दिखाई देती है। साल में सिर्फ एक बार अक्षय तृतीया पर ही इस प्रतिमा के वास्तविक स्वरूप के दर्शन होते हैं। इस दिन यहां चंदन उत्सव मनाया जाता है, जिसे देखने के लिए लाखों भक्त यहां आते हैं। इसी उत्सव के दौरान ये हादसा हुआ है।
सिंहाचल पर्वत भगवान विष्णु के चौथे अवतार नृसिंह का निवास स्थान माना जाता है। मान्यता है भक्त प्रह्लाद की रक्षा करने के लिए इसी स्थान पर भगवान नृसिंह खंभा फाड़कर प्रकट हुए थे। धर्म ग्रंथों के अनुसार इसी स्थान पर भक्त प्रह्लाद ने भगवान नृसिंह का भव्य मंदिर बनवाया था लेकिन कालांतर में वह नष्ट हो गया। बाद में लुनार वंश के राजाओं ने इस मंदिर की खोज की और इसका पुनर्निर्माण करवाया।
- विशाखापटनम का सबसे निकटतम हवाई अड्डा मात्र 7 किलोमीटर दूर है जिसे विशाखापत्तनम हवाई अड्डा (VTZ) कहते हैं। ये हवाई अड्डा देश के सभी प्रमुख एयरपोर्ट से जुड़ा हुआ है।
- विशाखापटनम चेन्नई-कोलकाता रेलवे लाइन से जुड़ा हुआ है। देश के प्रमुख रेल मार्ग से यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।
- सड़क मार्ग से भी विशाखपटनम आसानी से पहुंचा जा सकता है। यहां के लिए हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, चेन्नई और तिरुपति से सीधी बस सेवा उपलब्ध है।
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।