4th Bada Mangal: कब है ज्येष्ठ मास का चौथा बड़ा मंगल? नोट करें डेट और 5 अचूक उपाय

Published : Jun 01, 2025, 10:35 AM ISTUpdated : Jun 02, 2025, 12:09 PM IST
4th bada mangal

सार

4th Bada Mangal Date: इन दिनों हिंदू पंचांग का तीसरा महीना ज्येष्ठ मास चल रहा है। इस महीने के सभी मंगलवार का बड़ा और बुढ़वा मंगल कहा जाता है। इन सभी मंगलवार पर हनुमानजी की पूजा का विशेष महत्व है।

Kab Hai 4th Bada Mangal: ज्येष्ठ मास में आने वाले सभी मंगलवार बहुत खास होते हैं। इन्हें बड़ा मंगल और बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है। इस बार ज्येष्ठ मास में 5 मंगलवार का संयोग बन रहा है। इनमें से चौथा बड़ा मंगल 3 जून को है। इस दिन हनुमानजी की पूजा और कुछ खास उपाय करने से आपकी हर परेशानी दूर हो सकती है। ये उपाय भी बहुत ही आसान हैं, जिन्हें कोई भी कर सकता है। आगे जानें बड़ा मंगल के उपाय…

बड़ा मंगल पर कौन-सा उपाय करें?

ज्येष्ठ मास के चौथे बड़े मंगल पर यानी 3 जून को हनुमानजी को चोला चढ़ाएं। इसके लिए सिंदूर और चमेली के तेल का उपयोग करें। चोला चढ़ाने के बाद हनुमानजी को गुलाब के फूलों का हार पहनाएं। इस उपाय से आपकी हर परेशानी दूर हो सकती है।

हनुमानजी को कैसे लगाएं दीपक?

बड़ा मंगल पर हनुमानजी को खास तरह का दीपक लगाएं। इसके लिए एक बड़ा दीपक लेकर इसमें शुद्ध घी डालें और बत्तियां इस प्रकार रखें कि इसके 4 सिरे बाहर की ओर हों, इसे चौमुखा दीपक कहते हैं। इस दीपक को जलाकर हनुमानजी के सामने रख दें। इससे भी आपको लाभ होगा।

हनुमानजी के कौन-से मंत्र का जाप करें?

बड़ा मंगल पर हनुमानजी के मंत्रों का जाप का भी विशेष फल मिलता है। ये हैं हनुमानजी के कुछ मंत्र-

- ऊं हं हनुमते नमः
- ऊं हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्
- ऊं नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा
- ऊं रामदूताय विद्महे कपिराजाय धीमहि। तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्

हनुमानजी को किस चीज का भोग लगाएं?

बड़ा मंगल पर हनुमानजी को केले का भोग लगाएं। ये भोग हनुमानजी को अति प्रिय है। भोग लगाने के बाद इसे भक्तों में प्रसाद रूप में बांट दें। इस उपाय से आपके सभी कष्टों का निवारण बहुत जल्दी हो सकता है।

हनुमानजी को कौन-सा इत्र चढ़ाएं?

इत्र चढ़ाने से भी हनुमानजी बहुत प्रसन्न होते हैं। हनुमानजी को केवड़े या मोगरे का इत्र लगाना चाहिए। ये इत्र हनुमानजी के कंधों पर थोड़ा-थोड़ा छिड़क दें और शेष उनके चरणों में रख दें। इससे आपको जल्दी ही कोई अच्छी खबर मिल सकती है।


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 9 दिसंबर 2025: चंद्रमा बदलेगा राशि, जानें राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय