
Ayushman Bharat PMJAY 2025: आज के समय में बीमारी सिर्फ सेहत ही नहीं, जेब पर भी भारी पड़ती है। जांच से लेकर ऑपरेशन और दवाइयों तक, इलाज का खर्च हर साल तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे हालात में अगर परिवार की आमदनी सीमित हो, तो एक गंभीर बीमारी पूरी जिंदगी की बचत खत्म कर सकती है। इसी चिंता को दूर करने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए भरोसे की ढाल बनकर सामने आई है। यह योजना न सिर्फ इलाज का खर्च उठाती है, बल्कि परिवार को यह भरोसा भी देती है कि बीमारी के समय उन्हें कर्ज या जमीन-जायदाद बेचने की नौबत नहीं आएगी। अब सरकार ने इस योजना को और मजबूत करते एक्स्ट्रा 5 लाख रुपये का टॉप-अप कवर भी जोड़ दिया है। जानिए इसके लिए कौन पात्र है।
आयुष्मान भारत योजना के तहत हर पात्र परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलता है। इस राशि से देशभर के सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज कराया जा सकता है। इस योजना की सबसे बड़ी बात यह है कि पहले से मौजूद बीमारियां (Pre-existing diseases) भी इसमें कवर होती हैं। यानी अगर किसी को पहले से डायबिटीज, हार्ट प्रॉब्लम या कोई पुरानी बीमारी है, तब भी इलाज मुफ्त मिलेगा। इतना ही नहीं, इसमें परिवार के सदस्यों की संख्या की भी कोई सीमा नहीं है।
आयुष्मान कार्ड सिर्फ पति-पत्नी और बच्चों तक सीमित नहीं है। इसके दायरे में माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी, भाई-बहन, सास-ससुर और साथ रहने वाले अन्य आश्रित सदस्य भी शामिल होते हैं। पूरे परिवार का इलाज एक ही कार्ड से कैशलेस हो जाता है। इसके लिए अलग-अलग कार्ड या दोबारा रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती।
ये भी पढ़ें- PMMVY 2025: पहली बार मां बनने पर 5000 रु कैसे पाएं? जानिए दूसरी संतान पर लाभ मिलेगा या नहीं
सरकार ने पिछले साल इस योजना में एक बड़ा बदलाव किया। 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को अब अतिरिक्त 5 लाख रुपये का टॉप-अप कवर दिया जा रहा है। इसका मतलब यह है कि ऐसे परिवार, जिनमें कोई बुजुर्ग 70+ उम्र का है, उन्हें अब कुल 10 लाख रुपये तक का हेल्थ कवर मिल सकता है। कैंसर, हार्ट सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट या किसी गंभीर बीमारी के समय यह राशि पूरे परिवार को आर्थिक संकट से बचाने में बड़ी मदद करती है।
ये भी पढ़ें- फ्री इलाज के लिए Ayushman Card कितनी बार इस्तेमाल कर सकते हैं?
इस अतिरिक्त लाभ के लिए प्रक्रिया बेहद आसान रखी गई है। अगर आपकी उम्र 70 साल या उससे ज्यादा है, तो आप इसके हकदार हैं। उम्र की पुष्टि आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि से की जाती है। सबसे राहत की बात यह है कि इसके लिए कोई इनकम प्रूफ, गरीबी का प्रमाण या एक्स्ट्रा डॉक्यूमेंट नहीं मांगा जाता।
केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।