Ayushman Bharat PMJAY 2025: एक्स्ट्रा 5 लाख रुपये टॉप-अप के लिए पात्रता क्या है?

Published : Dec 13, 2025, 03:59 PM IST
Ayushman Bharat PMJAY 2025

सार

Ayushman Bharat PMJAY के तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों को 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलता है। इसमें कुछ लोगों को एक्स्ट्रा 5 लाख का टॉप-अप भी मिलता है। जानिए डबल टॉप अप के लिए जरूरी पात्रता क्या है।

Ayushman Bharat PMJAY 2025: आज के समय में बीमारी सिर्फ सेहत ही नहीं, जेब पर भी भारी पड़ती है। जांच से लेकर ऑपरेशन और दवाइयों तक, इलाज का खर्च हर साल तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे हालात में अगर परिवार की आमदनी सीमित हो, तो एक गंभीर बीमारी पूरी जिंदगी की बचत खत्म कर सकती है। इसी चिंता को दूर करने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए भरोसे की ढाल बनकर सामने आई है। यह योजना न सिर्फ इलाज का खर्च उठाती है, बल्कि परिवार को यह भरोसा भी देती है कि बीमारी के समय उन्हें कर्ज या जमीन-जायदाद बेचने की नौबत नहीं आएगी। अब सरकार ने इस योजना को और मजबूत करते एक्स्ट्रा 5 लाख रुपये का टॉप-अप कवर भी जोड़ दिया है। जानिए इसके लिए कौन पात्र है।

क्या है आयुष्मान भारत योजना की सबसे बड़ी खासियत

आयुष्मान भारत योजना के तहत हर पात्र परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलता है। इस राशि से देशभर के सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज कराया जा सकता है। इस योजना की सबसे बड़ी बात यह है कि पहले से मौजूद बीमारियां (Pre-existing diseases) भी इसमें कवर होती हैं। यानी अगर किसी को पहले से डायबिटीज, हार्ट प्रॉब्लम या कोई पुरानी बीमारी है, तब भी इलाज मुफ्त मिलेगा। इतना ही नहीं, इसमें परिवार के सदस्यों की संख्या की भी कोई सीमा नहीं है।

एक आयुष्मान कार्ड से पूरे परिवार का इलाज- कौन-कौन पात्र?

आयुष्मान कार्ड सिर्फ पति-पत्नी और बच्चों तक सीमित नहीं है। इसके दायरे में माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी, भाई-बहन, सास-ससुर और साथ रहने वाले अन्य आश्रित सदस्य भी शामिल होते हैं। पूरे परिवार का इलाज एक ही कार्ड से कैशलेस हो जाता है। इसके लिए अलग-अलग कार्ड या दोबारा रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती।

ये भी पढ़ें- PMMVY 2025: पहली बार मां बनने पर 5000 रु कैसे पाएं? जानिए दूसरी संतान पर लाभ मिलेगा या नहीं

आयुष्मान कार्ड में किसे मिलता है डबल टॉप-अप का फायदा

सरकार ने पिछले साल इस योजना में एक बड़ा बदलाव किया। 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को अब अतिरिक्त 5 लाख रुपये का टॉप-अप कवर दिया जा रहा है। इसका मतलब यह है कि ऐसे परिवार, जिनमें कोई बुजुर्ग 70+ उम्र का है, उन्हें अब कुल 10 लाख रुपये तक का हेल्थ कवर मिल सकता है। कैंसर, हार्ट सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट या किसी गंभीर बीमारी के समय यह राशि पूरे परिवार को आर्थिक संकट से बचाने में बड़ी मदद करती है।

ये भी पढ़ें- फ्री इलाज के लिए Ayushman Card कितनी बार इस्तेमाल कर सकते हैं? 

5 लाख रुपए का एक्स्ट्रा टॉप-अप पाने के लिए क्या है पात्रता

इस अतिरिक्त लाभ के लिए प्रक्रिया बेहद आसान रखी गई है। अगर आपकी उम्र 70 साल या उससे ज्यादा है, तो आप इसके हकदार हैं। उम्र की पुष्टि आधार कार्ड में दर्ज जन्मतिथि से की जाती है। सबसे राहत की बात यह है कि इसके लिए कोई इनकम प्रूफ, गरीबी का प्रमाण या एक्स्ट्रा डॉक्यूमेंट नहीं मांगा जाता।

PREV

केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

PMMVY 2025: पहली बार मां बनने पर 5000 रु कैसे पाएं? जानिए दूसरी संतान पर लाभ मिलेगा या नहीं
आपका पैसा आपका अधिकार पहल क्या है, जानिए 2025 में कौन-कौन से पोर्टल पर मिलेगा अनक्लेम्ड पैसा?