फ्री इलाज के लिए Ayushman Card कितनी बार इस्तेमाल कर सकते हैं?

Published : Dec 05, 2025, 04:57 PM IST

Ayushman Card: फ्री इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड को एक साल में कितनी बार इस्तेमाल कर सकते हैं? जानें 5 लाख की लिमिट क्या है, पात्रता कैसे चेक करें, ऑनलाइन और ऑफलाइन कार्ड कैसे बनवाएं और इलाज के दौरान किन बातों का ध्यान रखें। पूरी डिटेल। 

PREV
15
आयुष्मान कार्ड से साल में कितनी बार इलाज करा सकते हैं?

आयुष्मान भारत योजना गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए है। अब 70 साल से ऊपर के सीनियर्स भी इसका फायदा ले सकते हैं। सालाना कवर 5 लाख रुपए पूरे परिवार के लिए मिलता है। सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के हॉस्पिटल में कवर होता है। आप जितनी बार चाहें इलाज करवा सकते हैं, लेकिन कुल खर्च 5 लाख रुपए तक ही फ्री होगा। एक बार लिमिट पार हो जाए तो साल के लिए फ्री इलाज बंद हो जाएगा।

25
कैसे चेक करें कि आयुष्मान कार्ड के लिए आप पात्र हैं?
  • PMJAY वेबसाइट पर जाएं।
  • 'Am I Eligible?' पर क्लिक करें।
  • राज्य और कैटेगरी चुनें।
  • नाम, परिवार नंबर या राशन कार्ड नंबर से सर्च करें।
  • अगर नाम लिस्ट में है, तो आप योजना के लिए पात्र हैं।
  • नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर भी पात्रता चेक कर सकते हैं।
35
आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं?
  • आयुष्मान भारत की वेबसाइट या Ayushman Bharat App पर जाएं।
  • आधार नंबर, मोबाइल और परिवार की बेसिक जानकारी डालें।
  • वेरिफिकेशन के बाद कार्ड डाउनलोड के लिए तैयार हो जाएगा।
  • वेरिफिकेशन के बाद कार्ड डाउनलोड करें।
45
आयुष्मान कार्ड ऑफलाइन कैसे बनवाएं?

अगर ऑनलाइन मुश्किल लगता है तो नजदीकी CSC सेंटर, CHC या कम्युनिटी हेल्थ सेंटर जाएं। वहां मौजूद आयुष्मान मित्र आपकी पात्रता चेक करेंगे। जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद आपका कार्ड तुरंत बन जाएगा।

55
आयुष्मान से इलाज के दौरान क्या ध्यान रखें?
  • हॉस्पिटल योजना से जुड़ा हुआ होना चाहिए।
  • आपका बीमारी या ट्रीटमेंट पैकेज में शामिल होना चाहिए।
  • कार्ड एक्टिव होना चाहिए, वरना परेशानी हो सकती है।

आयुष्मान से इलाज के दौरान इन बातों का ध्यान रखने से आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Photos on

Recommended Stories