PM ECRG 2025: युवा वैज्ञानिकों के पास 60 लाख तक रिसर्च ग्रांट पाने का मौका, जानें आवेदन प्रक्रिया

Published : Oct 23, 2025, 02:46 PM IST
PM Early Career Research Grant 2025

सार

Prime Minister Early Career Research Grant 2025: प्रधानमंत्री अर्ली करियर रिसर्च ग्रांट (PM ECRG) के तहत युवा शोधकर्ताओं को 60 लाख तक का ग्रांट पाने मौका मिलता है। जानिए इस ग्रांट के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं और पात्रता क्या है।

PM Early Career Research Grant 2025: वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्र में करियर शुरू करने वाले युवा रिसर्चर के लिए प्रधानमंत्री अर्ली करियर रिसर्च ग्रांट (PM ECRG) एक सुनहरा मौका है। यह योजना अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (ANRF) द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत संचालित की जा रही है। इसका मकसद शुरुआती रिसर्चर को नए संस्थानों में रिसर्च शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता और सुविधाजनक माहौल प्रदान करना है। जानिए इस योजना के बारे में पूरी डिटेल।

PM ECRG योजना का उद्देश्य क्या है?

  • शुरुआती शोधकर्ताओं को रिसर्च करने के लिए आसान और फ्लेक्सिबल माहौल प्रदान करना।
  • भारत को ग्लोबल लेवल पर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के फील्ड में आगे बढ़ाना और देश में एक एक्टिव रिसर्च इकोसिस्टम तैयार करना।
  • हाई क्वालिटी वाला रिसर्च पैदा करना, नई स्किल्स और आइडियाज लाना और नॉलेज लिमिट्स का विस्तार करना।

प्रधानमंत्री प्रारंभिक करियर अनुसंधान अनुदान में क्या मिलता है लाभ?

इस योजना में वित्तीय सहायता दी जाती है। जिसमें ग्रांट की राशि 60 लाख रुपए तक हो सकती है। साथ ही तीन साल की अवधि के लिए ओवरहेड्स मिलता है। रिसर्च में आसानी के लिए फ्लेक्सिबल नियम जैसे रिसोर्सेज का उपयोग, कर्मचारियों की भर्ती, यात्रा, पब्लिकेशन और पेटेंट फाइलिंग खर्च मिलते हैं। परियोजना से संबंधित अंतरराष्ट्रीय यात्रा की अनुमति भी दी जाती है। इसके तहत सालाना अधिकतम 700 ग्रांट सभी विषय क्षेत्रों में प्रदान किए जा सकते हैं।

Prime Minister Early Career Research Grant के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • OCI, PIO रिसर्चर, जो भारतीय संस्थानों में नियमित रूप से कार्यरत हों, आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक के पास PhD, MD, MS, MDS, MVSc जैसी डिग्री होनी चाहिए।
  • रेगुलर एकेडमिक या रिसर्च पोजीशन पर होना जरूरी है।
  • संस्था में शामिल होने के दो साल के भीतर आवेदन कर सकते हैं।
  • आयु सीमा 42 साल है। जिसमें एससी, एसटी, ओबीसी, महिला, विकलांग को 3 साल की छूट मिलती है।
  • पहले YSS, ECR, SRG, CRG, EMEQ या ANRF, SERB से कोई फंडिंग न मिली हो।
  • अन्य शर्तों में एक कॉल में केवल एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया जा सकता है।
  • इसके तहत केवल एक बार करियर ग्रांट मिलता है, परियोजना की अवधि बढ़ाना संभव नहीं।
  • प्रोजेक्ट को तब तक ट्रांसफर नहीं किया जा सकता, जब तक कि यह सरकारी संस्थानों के बीच सामान्य प्रशासनिक बदलाव न हो।

PM ECRG के लिए कौन नहीं कर सकता है अप्लाई?

  • रिसर्च एसोसिएट्स, पोस्ट डॉक्टोरल फेलो, अतिथि शिक्षक, सलाहकार, प्रोजेक्ट फेलो जैसे कैंडिडेट इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
  • OCI (Overseas Citizen of India), PIO (Person of Indian Origin) के अलावा Co-PI (Co-Principal Investigator) की अनुमति नहीं है।

प्रधानमंत्री अर्ली करियर रिसर्च ग्रांट के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले ANRF पोर्टल https://www.anrfonline.in पर ऑनलाइन रजिस्टर करें।
  • यूजर प्रोफाइल में बायोडाटा, फोटो, संस्थान का पता आदि दर्ज करें।
  • प्रोजेक्ट का शीर्षक, सारांश, कीवर्ड, उद्देश्य, अपेक्षित परिणाम, बजट आदि भरें।
  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स एक PDF (10MB से कम) में अपलोड करें।

ये भी पढ़ें- सरदार पटेल आवास योजना 2025: घर बनाने के लिए मिलेगी मदद, यहां करें आवेदन 

Science and Technology Ministry Grant आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स?

  • बायोडाटा (User Profile में)
  • प्रिंसिपल इन्वेस्टीगेटर का सर्टिफिकेट
  • संस्थान प्रमुख का समर्थन पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र (10वीं मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र)
  • श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि उम्र में छूट चाहिए)
  • प्लेगरिज्म अंडरटेकिंग
  • अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स यदि मांगे गए हों।

ये भी पढ़ें- Sukanya Samriddhi Yojana से खत्म करें बेटी की पढ़ाई-शादी खर्च की चिंता, जानिए आवेदन का तरीका

Research Grant for Young Scientists के लिए सेलेक्शन कैसे होता है?

  • आवेदन ANRF पोर्टल के जरिए ऑनलाइन ही जमा होंगे।
  • चयन विशेषज्ञ समिति की सिफारिश के आधार पर किया जाएगा।

यह ग्रांट उन शोधकर्ताओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो अपने करियर की शुरुआत में उच्च गुणवत्ता वाली रिसर्च करना चाहते हैं और देश के विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में योगदान देना चाहते हैं।

PREV

केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

PM Kisan Yojana में परिवार को लेकर क्या है नियम, क्या हर सदस्य को मिलते हैं ₹6000?
Ladki Bahin Yojana 17th Installment: खाते में पैसा आना शुरू, जानिए किसे ₹1500 और किसे ₹3000 मिलेंगे?