
Sukanya Samriddhi Yojana Benefits: आज के समय में हर माता-पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी का भविष्य सुरक्षित रहे। चाहे पढ़ाई की बात हो, करियर का सवाल हो या शादी का खर्च। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी। शुरू होने के बाद से ही यह योजना देश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय बचत स्कीम बन चुकी है। दिलचस्प बात यह है कि देशभर में अब तक 4 करोड़ से ज्यादा सुकन्या खाते खोले जा चुके हैं, जिनमें कुल जमा राशि 3.25 लाख करोड़ के पार पहुंच गई है। ये आंकड़े साफ बताते हैं कि लोग इस योजना पर कितना भरोसा करते हैं। कम निवेश, पक्का रिटर्न और टैक्स में पूरी छूट, जैसी खूबियों की वजह से SSY आज हर परिवार की पहली पसंद बन चुकी है।
सुकन्या समृद्धि योजना का सबसे बड़ा फायदा इसका कंपाउंड इंटरेस्ट है, जो लंबे समय में पैसा कई गुना बढ़ा देता है। अगर कोई माता-पिता हर साल 1.5 लाख जमा करते हैं, तो 15 साल में उनकी कुल जमा राशि सिर्फ 22.5 लाख होती है। लेकिन मैच्योरिटी पर उन्हें करीब 72 लाख मिलते हैं। यानी ब्याज के रूप में ही करीब 49 लाख का फायदा। यह रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव से बिल्कुल प्रभावित नहीं होता।
योजना पर फिलहाल 8.2% सालाना ब्याज मिलता है। ब्याज हर महीने के न्यूनतम बैलेंस पर जुड़ता है और साल के अंत में खाते में जोड़ दिया जाता है। 15 साल पैसे जमा करने के बाद भी अगले 6 साल तक पैसा खुद-ब-खुद बढ़ता रहता है, क्योंकि खाते की कुल अवधि 21 साल की होती है। इसी वजह से रिटर्न कई गुना हो जाता है।
यह योजना हर वर्ग के लोगों के लिए बनाई गई है। इसमें न्यूनतम निवेश 250 सालाना और अधिकतम निवेश 1.5 लाख सालाना मिलता है। यह रकम आप एक बार में या कई किश्तों में जमा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- अब घर बैठे आसानी से बनवा सकेंगे राशन कार्ड, UMANG ऐप से सिर्फ 7 स्टेप में करें आवेदन
SSY उन चुनिंदा योजनाओं में शामिल है जिन पर तीनों स्तर पर टैक्स नहीं लगता। इसमें निवेश पर छूट (Section 80C) मिलता है। मिलने वाला ब्याज टैक्स फ्री रहता है और मैच्योरिटी पर पूरी राशि टैक्स फ्री रहती है। इसलिए इसे EEE कैटेगरी की सबसे भरोसेमंद स्कीम माना जाता है।
ये भी पढ़ें- जीविका दीदी के खाते में 10-10 हजार किस दिन आएंगे? आ गई महिला रोजगार योजना मनी ट्रांसफर की फाइनल डेट
इस योजना में 100% सरकारी गारंटी मिलती है। बाजार की गिरावट या उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं होता। लंबे समय में कंपाउंड इंटरेस्ट से मोटी रकम बन जाती है। शुरुआती निवेश बहुत कम भी हो सकता है। बेटी की पढ़ाई और शादी दोनों के लिए सुरक्षित फंड बन जाता है। यह योजना कम आय से लेकर उच्च आय वर्ग तक, हर परिवार के लिए फायदेमंद है। यहां तक कि 250 रुपए सालाना से भी आप अपनी बेटी के लिए एक बड़ा फंड खड़ा कर सकते हैं।
केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।