27 साल की एक्ट्रेस से भरे इवेंट में छेड़छाड़, वायरल वीडियो देख फूट रहा लोगों का गुस्सा

एक्ट्रेस ने 'सूरारई पोत्तरू' जैसी साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया है। वे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'थैंकम' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उन्होंने अपने साथ हुई बदसलूकी को लेकर रिएक्शन भी दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन एक्ट्रेस अपर्णा बालमुरली (Aparna Balamurali) के साथ सरेआम छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना उस वक्त की है, जब वे अपनी फिल्म 'थैंकम' (Thankam) के प्रमोशन के लिए एक कॉलेज में पहुंची थीं। इसी दौरान एक स्टूडेंट ने उन्हें गलत तरीके से छुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स जमकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

केरल के लॉ कॉलेज की घटना

Latest Videos

घटना केरल के एक लॉ कॉलेज की बताई जा रही है। अपर्णा यहां एक फंक्शन के दौरान अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए मौजूद थीं। उनके साथ मलयालम फिल्मों के अभिनेता और सिंगर विनीत श्रीनिवासन भी मौजूद थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्टूडेंट अपर्णा से मिलने के लिए स्टेज पर आता है। इस दौरान वह पहले उनका हाथ थामता है और जब एक्ट्रेस अपनी चेयर से उठकर उसके साथ आती हैं तो वह उनके साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए अपना हाथ उनकी कमर में डालने लगता है। इससे अपर्णा काफी असहज हो जाती हैं और वापस जाकर अपनी चेयर पर बैठ जाती हैं। हालांकि, स्टूडेंट तुरंत ही अपनी बेहूदगी के लिए अपर्णा से माफी मांग लेता है और अपनी करतूत पर सफाई देता है। वह अपने हाथ जोड़ता है और फिर स्टेज से नीचे चला जाता है। लेकिन कॉलेज के किसी भी शख्स ने उसकी इस करतूत पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

इंटरनेट यूजर का फूटा गुस्सा

एक्ट्रेस का वायरल वीडियो शेयर करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "सार्वजानिक रूप से होने वाले इवेंट पर ध्यान रखा जाना चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाएं ना हों। यह हमारे देश में बहुत अधिक देखा जाता है। हमारे शिक्षा अधिकारी प्लीज इस पर ध्यान दें।" एक यूजर ने लिखा है, "किसी को अपनी हद पार नहीं करनी चाहिए। हैरत की बात है कि कोई भी फिल्म पर्सनैलिटी बचाव में नहीं उतरी और इस घटना की निंदा नहीं की। बेहद दुर्भाग्यपूर्ण।" एक सोशल मीडिया यूजर ने कोच्ची पुलिस को टैग किया है और लिखा है, "प्लीज इस मामले को देखें। यह साफ़ दिख रहा है कि किसी इंसान की निजता का उलंघन है।" इसी तरह कई अन्य लोगों ने इस घटना पर रोष जताया है।

अपर्णा बालामुरली का रिएक्शन

इस बीच खुद अपर्णा बालामुरली ने भी पूरी घटना पर अपना रिएक्शन दिया है। दरअसल, पोएट और राइटर सौम्या राधा विद्यासागर ने फेसबुक पर लिखा था, " एक महिला को उसकी मर्जी के बगैर छूना। महंगा है। माफ़ी के नाम पर हाथ मिलाकर उसे दोबारा छूने की कोशिश प्राइसलेस है।" इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए अपर्णा ने लिखा है, "और सबसे बड़ी बात...लॉ कॉलेज। मैं निशब्द थी।"

26 जनवरी को आ रही फिल्म

27 साल की अपर्णा बालामुरली मूल रूप से मलयालम एक्ट्रेस हैं। वे तमिल फिल्मों में भी काम करती हैं। उन्हे 'सन्डे हॉलिडे' और 'सूरारई पोत्तरू' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। 'सूरारई पोत्तरू' के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला है। बात उनकी फिल्म 'थैंकम' की करें तो यह 26 जनवरी को रिलीज हो रही है। शाहिद अरादत और प्रनीश प्रभाकरन के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में विनीत श्रीनिवासन और बीजू मेनन की भी अहम भूमिका है।

और पढ़ें...

'पठान' ने कुछ ही घंटों में कर ली करोड़ों रुपए की कमाई, पहले दिन के कलेक्शन में बनाएगी यह रिकॉर्ड

रीना रॉय का दर्द- बेटी को लेकर विदेश चला गया था पति, वापस पाने में साधू-संतों से तक मदद ली

राखी सावंत को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, शर्लिन चोपड़ा को पोर्न स्टार कहना पड़ा एक्ट्रेस को भारी

250 करोड़ में बनी 'पठान' के लिए जॉन अब्राहम से 5 गुना है SRK की फीस, जानिए किसने कितने रुपए लिए

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh