दावा- एक्ट्रेस के घर आधी रात अनजान शख्स को देखा तो लगा दिया चोरी का आरोप! थप्पड़ मारे, हाथ पर थूका

एक्ट्रेस पार्वती नायर द्वारा दर्ज कराए गए चोरी के मामले में नया मोड़ आ गया है। एक्ट्रेस ने जिसे चोरी का आरोपी बताया है, उसने अपने बयान में उन्हें ही बड़े आरोपों के कटघरे में खड़ा कर दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन एक्ट्रेस पार्वती नायर (Parvati Nair) पर एक युवा ने उसे थप्पड़ मारने और उसके ऊपर थूकने का आरोप लगाया है। युवा ने पुलिस अधिकारियों को दिए अपने बयान में यह दावा किया है। दरअसल, यह युवा एक्ट्रेस के लिए काम करता था। उसने दावा किया है कि पार्वती ने उसके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई है। सुभाष ने यह दावा भी किया है कि उसने पार्वती के घर पर आधी रात को किसी अनजान शख्स को देखा था, जिसके बाद उन्होंने उस पर चोरी का झूठा आरोप लगाते हुए केस फाइल किया है।

एक्ट्रेस ने 20 अक्टूबर को कराई शिकायत

Latest Videos

दरअसल, 20 अक्टूबर को पार्वती ने चेन्नई के नुंगमबक्कम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी महंगी घड़ियां, लैपटॉप और मोबाइल फोन चोरी हो गए हैं। पुलिस इसी मामले की जांच कर रही हैं। पार्वती ने दावा किया था कि जब वे अपने परिवार के साथ वीकेंड सेलिब्रेशन के लिए गई थीं, तब उन्हें अपना कीमती सामान गायब मिला। उनके मुताबिक़, जब उन्होंने अपने 31 साल के नौकर चंद्रा बोस को फोन किया तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। 

पार्वती का यह कीमती सामान चोरी

पार्वती की शिकायत के बाद पुलिस शुरुआती जांच के लिए उनके घर पहुंची तो पाया कि चोरी गए सामने में 9 लाख रुपए की घड़ियां, 1.30 लाख रुपए का हैंडसेट और 2 लाख रुपए का लैपटॉप शामिल हैं। पार्वती ने जिस चंद्रा बोस पर चोरी का आरोप लगाए हैं, उसने आरोपों को झूठा बताया है और कहा है कि उनके खिलाफ फेक शिकायत दर्ज कराई गई है। क्योंकि उसने आधी रात को एक्ट्रेस के घर पर एक अनजान शख्स को देख लिया था।

चंद्रा ने अपने बयान में यह कहा

चंद्रा ने अपने बयान में कहा, "उसने दो बार मुझे थप्पड़ मारा और मेरे हाथ पर थूका। उसके साथी इलांगो ने भी मुझ पर हमला किया। मैंने शुरुआत में नुंगमबक्कम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी और उन्होंने कहा था कि यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। इसके बाद मैं तेनामपेट पुलिस स्टेशन गया और पुलिस शिकायत फाइल की, लेकिन दो दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसके बाद मैंने डायरेक्ट कमिश्नर को अप्रोच किया।"

2012 से फिल्मों में एक्टिंग हैं पार्वती

चंद्रा की मानें तो वे एक प्रोड्यूसर के माध्यम से पार्वती के असिस्टेट डायरेक्टर और हेल्पर बने थे। चंद्रा का आरोप है कि पार्वती उनकी जिंदगी को नुकसान पहुंचा सकती हैं। अब देखना यह है कि पुलिस जांच में क्या सामने आता है। बात 29 साल की पार्वती की करें तो 2012 में उन्होंने मलयालम फिल्म 'पॉपिंस' से एक्टिंग डेब्यू किया था। उसके बाद वे साउथ इंडिया की 'Ennai Arinthaal' और 'Uthama Villain', 'Maalai Nerathu Mayakkam' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 

और पढ़ें...

2 साल में हार्ट अटैक से हुई इन 11 सेलेब्स की मौत, कोई 36 तो कोई 41 साल का था

शुक्रवार को रिलीज हुईं 20 फ़िल्में और वेब सीरीज, इनमें से ये 12 तो अकेले OTT प्लेटफॉर्म पर आईं

उर्फी जावेद के 'न्यूड' फोटोशूट पर बवाल, ब्रेस्ट पर किसी और के हाथ देख लोग बोले- इसे भारत से भगाओ

7 महीने में दूसरी बार मां बनीं TV सीरियल 'रामायण' की सीता, एक बार फिर दिया बेटी को जन्म

 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा