FLOP आमिर खान ने इज्जत बचाने थामा RRR-KGF के इन धुरंधरों का हाथ, शाहरुख की तरह करने जा रहे ये काम

Published : Jan 01, 2023, 08:54 AM ISTUpdated : Jan 01, 2023, 09:00 AM IST
FLOP आमिर खान ने इज्जत बचाने थामा RRR-KGF के इन धुरंधरों का हाथ, शाहरुख की तरह करने जा रहे ये काम

सार

साल 2022 बॉलीवुड के कई स्टार्स के लिए अच्छा नहीं रहा। इन्हीं में से एक रहे आमिर खान। अब आमिर को लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने भी शाहरुख खान की तरह तगड़ी चाल चली हैं और साउथ के इन दो स्टार्स का हाथ थामा हैं।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2022 बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ कई दिग्गजों के लिए भी अच्छा नहीं रहा। इंडस्ट्री से जुड़े कई सुपरस्टार्स की फिल्में फ्लॉप साबित हुईं। अब नया साल 2023 शुरू हो गया है और कई स्टार्स दोबारा बॉक्स ऑफिस पर अपनी किस्मत आजमाना चाहते है। जिस तरह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के एटली के साथ हाथ मिलाया और प्रभास (Prabhas) ने ओम राउत के साथ, इसे देखकर लग रहा है कि बॉलीवुड और साउथ के बीच 2023 में बहुत कुछ देखने को मिलेगा। इसी बीच खबर है कि फ्लॉप आमिर खान (Aamir Khan) ने भी साउथ स्टार्स और यहां के डायरेक्टर्स का हाथ थामा है। बता दें कि केजीएफ (KGF) के निर्देशक प्रशांत नील (Prashanth Neel) ने जूनियर एनटीआर (Junior NTR) के साथ एनटीआर31 फिल्म की घोषणा की थी। इसी से जुड़े ताजा अपडेट यह है कि इसमें आमिर में जुड़ गए हैं।


आमिर खान ने की थी ब्रेक लेने की घोषणा
अगस्त में लाला सिंह चड्ढा की रिलीज के बाद आमिर खान ने घोषणा की थी कि वह फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं। लेकिन लगता है कि सुपरस्टार जल्द ही फिल्मों में वापसी कर रहे है। हालांकि फिल्म निर्माता या बॉलीवुड स्टार की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीबी सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि की है और यह कहा जा रहा है कि प्रशांत नील द्वारा सालार पर काम पूरा करने के बाद आमिर के साथ फिल्म की शूटिंग करेंगे। फिलहाल उनके रोल और अन्य जानकारी को सीक्रेट रखा गया है। बता दें कि प्रशांत फिल्म सालार के पोस्ट प्रोडक्शन के काम में व्यस्त हैं, जिसमें प्रभास, श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल प्ले कर रहे है।


NTR31 है नए प्रोजेक्ट का नाम
प्रोजेक्ट की बात करें तो इसका नाम NTR31 रखा गया है, हालांकि, प्रशांत नील इस पर अभी और विचार रहे हैं। फिल्म निर्माता इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाने के इच्छुक है और सही समय के लिए सालों कर रहे हैं। इसलिए सलार, जिसके बिग एंटरटेनर होने की भी उम्मीद है के बाद मेकर्स इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे। इन दो फिल्मों के अलावा, प्रशांत केजीएफ चैप्टर 3 के साथ केजीएफ फ्रेंचाइजी में भी वापसी करने के लिए तैयार हैं।

 

ये भी पढ़ें
2023 में धमाल मचाएंगी 10 नई जोड़ियां, सलमान-अक्षय करेंगे खुद से आधी उम्र की हीरोइन संग रोमांस 

2023 में गेम पलटने आ रहे 8 धांसू TV सीरियल, अनुपमा-गुम है किसी के प्यार में की TRP को लगेगा झटका

34 साल बाद सलमान खान ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया करियर के शुरुआत में किसने की गंदी हरकतें

2023 के पहले 31 दिन देखने मिलेगा साउथ फिल्मों का जलवा, BOX OFFICE पर भिड़ेंगे ये 5 सुपरस्टार्स

2023 में BOX OFFICE पर बॉलीवुड का गणित बिगाड़ने आ रही साउथ इंडस्ट्री की ये 10 बिग बजट फिल्में 

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?