साउथ एक्ट्रेस उमा माहेश्वरी (Uma Maheshwari) का रविवार को निधन हो गया। उमा 40 साल की थीं और पीलिया जैसी बीमारी से जूझ रही थीं। उमा की फैमिली में उनके पति मुरुगन हैं, जो वेटेरेनरी डॉक्टर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से उमा माहेश्वरी बेहद असहज महसूस कर रही थीं।
मुंबई। साउथ एक्ट्रेस उमा माहेश्वरी (Uma Maheshwari) का रविवार को निधन हो गया। उमा 40 साल की थीं और पीलिया जैसी बीमारी से जूझ रही थीं। उमा की फैमिली में उनके पति मुरुगन हैं, जो वेटेरेनरी डॉक्टर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से उमा माहेश्वरी बेहद असहज महसूस कर रही थीं। मौत से पहले वो अचानक जमीन पर गिर पड़ी थीं। कई साउथ एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर उमा के निधन पर श्रद्धांजलि दी है।
उमा के असामयिक निधन पर उनकी मां का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस शांति विलियम्स ने कहा- वो मेरे लिए एक बेटी की तरह थीं। उनकी मौत के बारे में सुनकर मैं हैरान हूं। पता नहीं क्यों भगवान इतनी कम उम्र में लोगों को अपने पास बुला लेते हैं। इससे पहले एक्ट्रेस चित्रा वीजे कुछ महीने पहले ही हमें छोड़कर चली गईं और हम अभी इस घटना को भुला भी नहीं पाए थे कि अब अचानक उमा भी हमें छोड़कर चली गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उमा माहेश्वरी पिछले कुछ महीनों से पीलिया से पीड़ित थीं और उनका इलाज चल रहा था। कहा जा रहा है कि वो इस बीमारी से ठीक हो गई थीं, लेकिन बाद में उन्हें दोबारा पीलिया हो गया। इसके बाद उन्हें फिर से एडमिट करवाया गया था।
वर्क फ्रंट की बात करें तो उमा माहेश्वरी मंजल मगिमई और ओरू कधाइन कधई जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी थीं। इसके अलावा उमा माहेश्वरी ने कई तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया था। इनमें वेत्री कोड़ी कट्टू, भार्गवी नीलायम, अल्ली अर्जुना और उन्नई नीनैथु प्रमुख हैं।
ये भी पढ़ें :
शाहरुख की एक्ट्रेस ने बताया बॉलीवुड का काला सच, वर्जिन और बिना Kiss की हुई लड़कियां होती थी डिमांड में
क्या आपको पता है अमिताभ बच्चन से सलमान-शाहरुख तक, इन सेलेब्स के पास है अपने करोड़ों के प्राइवेट जेट
KGF 2 से पुष्पा-आदिपुरुष तक, हीरो नहीं इन फिल्मों के खूंखार विलेन अपनी दहाड़ से हिलाएंगे थिएटर्स
आखिरकार कैटरीना कैफ से सगाई पर विक्की कौशल ने लगाई मुहर, बताया कब होगी दोनों की रोका सेरेमनी
करीना कपूर के ससुर को दिलोजान से चाहती थी ये हीरोइन, पर प्यार में मिले धोखे के बाद किया था ये काम
बढ़ा वजन और बिना मेकअप नजर आई सैफ अली खान की पहली पत्नी तो काली बनियान पहने सड़कों पर दिखा बेटा
इतने खूंखार कैदियों के बीच ऐसे दिन काट रहा आर्यन खान, शाहरुख के बेटे पर लगाई गई हैं कई पांबदियां
पहले इन 2 हीरोइनों से लड़ाया इश्क फिर इनपर दिल हार बैठा ये हीरो, पत्नी करती करोड़ों का बिजनेस
जब एक फ्रेम में दिखी थी धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां, सनी देओल की मां के बगल में खड़ी थी हेमा मालिनी