RRR के लिए आलिया भट्ट को मिले इतने करोड़, साउथ की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को भी नहीं मिलते इतने पैसे

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जल्द ही साउथ की फिल्म  ट्रिपल आर (RRR) में नजर आएंगी। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपना फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज किया था। फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में आलिया हरे रंग की साड़ी में नजर आई थीं। उनके इस अवतार की काफी तारीफ हुई थी। बता दें कि आलिया भट्ट इस फिल्म के लिए तगड़ी फीस वसूल रही हैं। 

मुंबई। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जल्द ही साउथ की फिल्म  ट्रिपल आर (RRR) में नजर आएंगी। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपना फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज किया था। फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में आलिया हरे रंग की साड़ी में नजर आई थीं। उनके इस अवतार की काफी तारीफ हुई थी। बता दें कि आलिया भट्ट इस फिल्म के लिए तगड़ी फीस वसूल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए उन्हें 6 करोड़ रुपए दिए गए हैं। 

बता दें कि यह आलिया की पहली साउथ इंडियन मूवी है। वैसे, साउथ में काम करने वाली बड़ी-बड़ी हीरोइनों को भी इतनी मोटी रकम नहीं मिलती है। फिल्म ट्रिपल आर में आलिया भट्ट के साथ राम चरण तेजा, जूनियर एनटीआर और अजय देवगन भी नजर आएंगे। आलिया भट्ट ने अपने किरदार के लिए ज्यादातर शूटिंग कर ली है। हालांकि, अभी उनका कुछ पार्ट फिल्माना बाकी है, जिसे कोरोना के चलते टालना पड़ा था। 

Latest Videos

बता दें कि डायरेक्टर एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का पूरा नाम Roudram Ranam Rudhiram है। मूल रूप से तेलुगु में बन रही RRR हिंदी समेत दूसरी भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। फिल्म की कहानी दो स्वतंत्रता सेनानियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के साथ हैदराबाद के निजाम के खिलाफ भी जंग लड़ी थी। फिल्म में जूनियर एनटीआर कोमाराम भीम का किरदार निभा रहे हैं, जिसे लेकर पिछले दिनों विवाद भी हुआ था।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News