RRR के लिए आलिया भट्ट को मिले इतने करोड़, साउथ की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को भी नहीं मिलते इतने पैसे

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जल्द ही साउथ की फिल्म  ट्रिपल आर (RRR) में नजर आएंगी। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपना फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज किया था। फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में आलिया हरे रंग की साड़ी में नजर आई थीं। उनके इस अवतार की काफी तारीफ हुई थी। बता दें कि आलिया भट्ट इस फिल्म के लिए तगड़ी फीस वसूल रही हैं। 

मुंबई। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जल्द ही साउथ की फिल्म  ट्रिपल आर (RRR) में नजर आएंगी। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपना फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज किया था। फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में आलिया हरे रंग की साड़ी में नजर आई थीं। उनके इस अवतार की काफी तारीफ हुई थी। बता दें कि आलिया भट्ट इस फिल्म के लिए तगड़ी फीस वसूल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए उन्हें 6 करोड़ रुपए दिए गए हैं। 

बता दें कि यह आलिया की पहली साउथ इंडियन मूवी है। वैसे, साउथ में काम करने वाली बड़ी-बड़ी हीरोइनों को भी इतनी मोटी रकम नहीं मिलती है। फिल्म ट्रिपल आर में आलिया भट्ट के साथ राम चरण तेजा, जूनियर एनटीआर और अजय देवगन भी नजर आएंगे। आलिया भट्ट ने अपने किरदार के लिए ज्यादातर शूटिंग कर ली है। हालांकि, अभी उनका कुछ पार्ट फिल्माना बाकी है, जिसे कोरोना के चलते टालना पड़ा था। 

Latest Videos

बता दें कि डायरेक्टर एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का पूरा नाम Roudram Ranam Rudhiram है। मूल रूप से तेलुगु में बन रही RRR हिंदी समेत दूसरी भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। फिल्म की कहानी दो स्वतंत्रता सेनानियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के साथ हैदराबाद के निजाम के खिलाफ भी जंग लड़ी थी। फिल्म में जूनियर एनटीआर कोमाराम भीम का किरदार निभा रहे हैं, जिसे लेकर पिछले दिनों विवाद भी हुआ था।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट