इस दिन रिलीज होगी अनुष्का शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'निशब्दम', माधवन के साथ दिखेगी 'देवसेना' की जोड़ी

Published : Sep 18, 2020, 09:22 PM IST
इस दिन रिलीज होगी अनुष्का शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'निशब्दम', माधवन के साथ दिखेगी 'देवसेना' की जोड़ी

सार

फिल्म बाहुबली में देवसेना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी जल्द ही फिल्म 'निशब्दम' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ आर माधवन काम कर रहे हैं। कोरोना वायरस के चलते अभी तक थिएटर्स खुल नहीं पाए हैं और कब तक खोले जाएंगे इसपर भी संशय है। ऐसे में फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जा रहा है। 

मुंबई। फिल्म बाहुबली में देवसेना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी जल्द ही फिल्म 'निशब्दम' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ आर माधवन काम कर रहे हैं। कोरोना वायरस के चलते अभी तक थिएटर्स खुल नहीं पाए हैं और कब तक खोले जाएंगे इसपर भी संशय है। ऐसे में फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जा रहा है। अनुष्का और माधवन की फिल्म भी अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। यह फिल्म 2 अक्टूबर, 2020 को गांधी जयंती पर रिलीज की जाएगी। 

'निशब्दम' एक सस्पेंस थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें मर्डर की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में जांच एंजेसी जुटी हुई है। इसमें लीड एक्टर्स के अलावा अंजली, श्रीनिवास अवसरला, शालिनी पांडे और सुब्बाराजू भी अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म के डायरेक्टर हेमंत मधुकर के मुताबिक, हम लोग दर्शकों के लिए निशब्दम को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करके बहुत एक्साइटेड हैं। 

बता दें कि इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी म्यूट आर्टिस्ट के रोल में नजर आएंगी। पहली बार अनुष्का अपने करियर के दौरान ऐसा किरदार निभाती दिखेंगी। यह फिल्म फिलहाल हिंदी में रिलीज नहीं हो रही है, लेकिन हिंदी के दर्शक अनुष्का के साथ माधवन की जोड़ी देखने को बेताब हैं। बता दें कि इससे पहले फिल्म हिंदी भाषा में भी रिलीज होनी थी। मेकर्स का प्लान था कि इस फिल्म को थियेटर्स पर रिलीज करने के साथ हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। लेकिन थियेटर्स के बंद होने की वजह से मेकर्स अब अपना बजट कंट्रोल कर इसे ओटीटी पर ही रिलीज कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग अमेरिका के सिएटल में हुई है।

PREV

Recommended Stories

Thalapathy Vijay के करियर की सबसे लंबी फिल्म होगी जन नायगन, इतना है रनटाइम
Akhanda 2 का तख्ता पलट, NBK की फिल्म की कमाई में भयानक गिरावट-चौथे दिन इतना कमाया