
मुंबई। ऑस्कर विनर म्यूजिक कम्पोजर एआर रहमान (AR Rahman) की फिल्म 99 सॉन्ग्स का ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च इवेंट चेन्नई में आयोजित किया गया। इस दौरान उनके साथ फिल्म के एक्टर एहान भट भी मौजूद थे। इवेंट के दौरान महिला एंकर ने जब हिंदी में एआर रहमान और एहान का स्वागत किया तो रहमान एंकर की ओर देखकर कर बोले- हिंदी ! इसके बाद इतना कहते हुए वो नाराज होकर स्टेज से नीचे उतर आए। रहमान के इस एक्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एआर रहमान का वीडियो देख लोगों ने उनके इस व्यवहार पर उन्हें खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी। एक शख्स ने कहा- इस तरह का व्यवहार देखकर बहुत खराब लगा। सारी भाषाएं अपने आप में अद्भुत हैं। यहां तक कि इस आदमी ने हिंदी इंडस्ट्री से ही इतना पैसा कमाया है। वहीं एक और शख्स ने कहा- ये बहुत ही चीप बिहेवियर है। पूरी दुनिया ही हमारी है। म्यूजिक और विजुअल आर्ट तो वैसे भी यूनिवर्सल होते हैं।
बता दें कि '99 सॉन्ग्स' को खुद एआर रहमान प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म एक म्यूजिकल लव स्टोरी है, जो तमिल और तेलुगु के साथ ही हिंदी में भी रिलीज की जा रही है। यह फिल्म अगले महीने 16 अप्रैल को रिलीज होनी है। इस फिल्म के जरिए रहमान ने न्यूकमर्स को मौका दिया है। फिल्म से विश्वेश कृष्णमूर्ति बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं। वहीं, एहान भट बतौर लीड एक्टर अपनी पारी शुरू कर रहे हैं। फिल्म में एहान के अपोजिट एडिल्सी वर्गीस हैं।