फिर महेंद्र बाहुबली बनेंगे Prabhas, Baahubali 3 को लेकर SS Rajamouli ने शुरू की तैयारी!

Published : Mar 05, 2022, 12:35 AM IST
फिर महेंद्र बाहुबली बनेंगे Prabhas, Baahubali 3 को लेकर SS Rajamouli ने शुरू की तैयारी!

सार

साउथ के सुपरस्टार प्रभास ने बताया कि वह बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली से फिर हाथ मिला सकते हैं। प्रभास ने कहा कि राजामौली बाहुबली की फ्रेंचाइजी  बंद करने की तैयारी में नहीं हैं।

मुंबई. बाहुबली (Baahubali) का नाम सुनते ही जहन में जो तस्वीर उभरती है वो प्रभास (prabhas) की होती है। साउथ के सुपरस्टार कहे जाने वाले प्रभास को लेकर फैंस के बीच बज बना रहता है। प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म 'राधे श्याम' (Radhe Shyam) के प्रमोशन में बिजी हैं। इनके साथ पूजा हेगड़े  (Pooja Hegde) स्क्रीन शेयर कर रही हैं। प्रभास की यह मूवी  11 मार्च के दिन सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देगी।  इस मूवी के प्रमोशन में प्रभास ने फैंस को उत्साहित करने वाला न्यूज दिया।

एक इंटरव्यू में प्रभास ने बताया कि वह बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली से फिर हाथ मिला सकते हैं। प्रभास ने कहा कि राजामौली बाहुबली की फ्रेंचाइजी  बंद करने की तैयारी में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बाहुबली का अगला पार्ट जल्द आ सकता है। यानी महेन्द्र बाहुबली बनने को फिर से तैयार हैं प्रभाष।

बाहुबली 3 की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है

हालांकि अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाहुबली के तीसरे पार्ट पर काम चल रहा है। इधर, निर्देशक एसएस राजामौली (ss rajamouli) अपनी फिल्म आरआरआर (RRR) में बिजी हो गए। 25 मार्च को सिनेमा घर में आने वाली है। इस मूवी में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगण (Ajay devgan) भी दिखाई देंगे।राम चरण, जूनियर एनटीआर की मूवी  7 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार थी। हालांकि, बढ़ते कोविड मामलों के कारण निर्माताओं को रिलीज स्थगित करनी पड़ी थी। 

 RRR फिल्म की कहानी इस पर आधारित है
आरआरआर की बात करें तो ये फिल्म अल्लूरी सीताराम राजू और कोमारम भीम की जिंदगी पर आधारित है। जूनियर एनटीआर कोमारम भीम और राम चरण अल्लूरी सीताराम राजू के रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। 

'राधे श्याम' का ट्रेलर मचा रहा है धूम

वहीं, प्रभाष के 'राधे श्याम' की बात करें तो इसके निर्देशक राधा कृष्ण कुमार हैं। भास की ये फिल्म भी बड़े बजट की है। प्यार और किस्मत पर आधारित फिल्म का ट्रेलर इन दिनों छाया हुआ है। 

और पढ़ें:

जब SHANE WARNE ने SHILPA SHETTY को पोकर खेलना सिखाया था, दिग्गज स्पिनर ने IPL में किया था ये करिश्मा

UKRAINE की फर्स्ट लेडी ओलेना जेलेंस्का का भी है मनोरंज जगत से नाता, दुनियाभर में हो रही उनकी चर्चा

हॉलीवुड स्टार लिज़ हर्ले से भी जुड़ा था SHANE WARNE का नाम, सबसे अमीर क्रिकेट हस्ती में शुमार थे महान स्पिनर

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी