Godfather: चिरंजीवी की फिल्म की धुआंधार कमाई, 3 दिन में ही बजट निकालकर प्रॉफिट में पहुंचीं

पिछले पांच साल से एक हिट के लिए तरस रहे चिरंजीवी के लिए 'गॉड फादर' लकी साबित हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर प्रॉफिट में पहुंच गई है और जल्दी ही हिट की कैटेगरी में आ जाएगी। उनकी पिछली हिट 'खिलाड़ी नं. 150' थी, जो 2017 में रिलीज हुई थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की फिल्म 'गॉडफादर' ने तीन दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर ना केवल 100 करोड़ रुपए के कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है, बल्कि यह अपना बजट रिकवर कर प्रॉफिट में भी पहुंच गई है। इसके साथ ही इसने विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की पिछली फिल्म 'लाइगर' (Liger)और चिरंजीवी की ही पिछली फिल्म 'आचार्य' (Acharya) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।  फिल्म के कलेक्शन की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने सोशल मीडिया पर दी है। मनोबाला ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "गॉडफादर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हुई।"

Latest Videos

'आचार्य' 76 करोड़ तो 'लाइगर' 88 करोड़ पर सिमटी थी

रिपोर्ट्स की मानें तो तेलुगु एक्शन फिल्म 'आचार्य' ने बॉक्स ऑफिस पर महज 76 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। कोरातला शिवा की लिखी और उन्हीं के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राम चरण और पूजा हेगड़े लीड रोल में थे, जबकि चिरंजीवी ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्माण लगभग 140 करोड़ रुपए के बजट में हुआ था। 

इसी तरह पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी विजय देवरकोंडा स्टारर स्पोर्ट ड्रामा 'लाइगर' बॉक्स ऑफिस पर लगभग 88 करोड़ रुपए पर सिमट गई थी। फिल्म में राम्या कृष्णन, अनन्या पांडे और रोनित रॉय की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी।  इस फिल्म का बजट लगभग 125 करोड़ रुपए बताया जाता है।

चिरंजीवी की हाईएस्ट ग्रॉसर को पछाड़ेगी 'गॉड फादर'

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, चिरंजीवी की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म 'खिलाड़ी नं. 150' है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 164 करोड़ रुपए कमाए थे।  अनुमान लगाया जा रहा है कि तीन दिन में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वाली वी. वी. विनायक के निर्देशन वाली 'गॉड फादर' जल्दी ही 'खिलाड़ी नं.  150' के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर चिरंजीवी की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म बन सकती है।

90 करोड़ के बजट में बनी 'गॉड फादर' 

मोहन राजा के निर्देशन में बनी 'गॉड फादर' का बजट लगभग 90 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इस हिसाब से देखें तो यह फिल्म तीन दिन में ही बजट रिकवर कर प्रॉफिट में पहुंच गई है। फिल्म में चिरंजीवी के अलावा नयनतारा, सलमान खान, सत्यदेव कंचाराना और पुरी जगन्नाथ की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म को तेलगु के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज किया गया है।

और पढ़ें...

काजल अग्रवाल ने पहली बार दिखाया 6 महीने के बेटे का चेहरा, VIDEO में देखें नील की क्यूटनेस

GoodBye: आखिर क्यों रश्मिका मंदाना को पैरेंट्स से कहना पड़ा- मेरी जिंदगी को कंट्रोल करने की कोशिश मत करो?

18 साल पहले अजय देवगन संग काम कर चुका PS1 का यह एक्टर, आज भी फिल्म में उनकी एंट्री पर बजाता है तालियां

GoodBye Day 1 Box Office: धीमी शुरुआत, फिर भी कई फिल्मों पर भारी, जानिए अमिताभ-रश्मिका की फिल्म की कमाई

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP के ख़िलाफ़ जमकर साधा निशाना
Adani के मुद्दे पर 'इंडी' गठबंधन में ही दिख रही फूट, क्यों TMC ने कांग्रेस को सुना डाली खरी-खरी
राहुल की राह पर प्रियंका... सांसद के तौर पर शपथ में दिखा वही अंदाज, मां सोनिया के साथ ली एंट्री