चियान विक्रम का खौफनाक लुक हुआ वायरल, Thangalaan में दिखेगा नया अवतार

Published : Nov 22, 2022, 10:38 PM ISTUpdated : Nov 22, 2022, 10:53 PM IST
चियान विक्रम का खौफनाक लुक हुआ वायरल, Thangalaan में दिखेगा नया अवतार

सार

 चियान विक्रम ने दाढ़ी वाले लुक में कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं जो अपकमिंग फिल्म की है। चियान अपने करियर की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक थंगालन ( Thangalaan) में एक अलग ही अंदाज़ में नजर आएंगे । ये नया लुक थंगालन का ही है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क,Chiyaan Vikram's creepy look went viral : चियान विक्रम को  तमिल सिनेमा के सबसे बड़े और सबसे पॉप्युलर एक्टर में शुमार किया जाता है।  विक्रम ने दाढ़ी वाले लुक में कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो अपकमिंग फिल्म में उनकी झलक दिखाती है। दरअसल चियान अपने करियर की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक थंगालन ( Thangalaan) में एक अलग ही अंदाज़ में नजर आएंगे । बता दें कि उन्होंने एक आर्टिस्ट के रूप में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। वे फैंस ही नहीं क्रिटिक्स को भी प्रभावित करते हैं। वहीं उनकी थंगालन मूवी का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  ये एक पीरियड ड्रामा मूवी है, जिसका निर्देशन पा रंजीत ने किया है।

 

 

 

चियान विक्रम ने दिखाया दाढ़ी अवतार
मंगलवार, 22 नवंबर को चियान विक्रम ने ट्विटर पर अपनी बेहद घनी दाढ़ी वाले फोटो पोस्ट की हैं। वह हमेशा की तरह इसमें बेहद स्टनिंग लुक में दिखाई दे रहे हैं। वह थंगालन में इस नए अवतार में नजर आएंगे, विक्रम को पहले चियान  61 के नाम से जाना जाता था।

2 डी और 3 डी में पेश की जाएगी थंगालन
थंगालन एक बड़े बजट की एक्शन मूवी है, जिसे 2 डी और 3 डी में एक साथ शूट किया जाएगा। रश्मिका मंदाना भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा थी, उन्हें इसमें अहम किरदार के लिए चुना गया था, लेकिन उन्होंने प्रोजेक्ट को छोड़ दिया है । वहीं मालविका मोहनन ने उन्हें रिप्लेस किया है।  थंगालन भारत की आज़ादी के पहले के युग में कोलार सोने की खानों के बैकग्राउंड पर बेस्ड है। इसका संगीत जीवी प्रकाश  ने तैयार किया है।  फिल्म मेकर की दी गई जानकारी के मुताबिक  इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम ( Tamil, Hindi, Telugu, Kannada and Malayalam.) सहित पांच भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा।  

और पढ़ें...

साउथ इंडियन सुपरस्टार ने की अनुषा शेट्टी से शादी, सामने आईं पहली तस्वीरें

पाकिस्तान के पॉपुलर एक्टर ने छुए गोविंदा के पैर, बोला- उम्मीद है इंडिया-पाक दोबारा एक होंगे

बोल्ड ड्रेस में अनकम्फर्टेबल हुई अक्षय कुमार की हीरोइन, VIRAL VIDEO देख भड़क उठे लोग

 

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?