फटी जीन्स वाले सीएम के बयान पर भड़की 'कटप्पा' की बेटी, बोली-'क्या पहनना चाहिए हमें ना सिखाएं'

Published : Mar 21, 2021, 10:49 AM IST
फटी जीन्स वाले सीएम के बयान पर भड़की 'कटप्पा' की बेटी, बोली-'क्या पहनना चाहिए हमें ना सिखाएं'

सार

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के विवादित बयान पर जमकर बवाल मचा हुआ है। हालांकि, वो अपने इस बयान को लेकर माफी मांग चुके हैं। इसके बावजूद भी सीएम पर उनके महिलाओं के कपड़ों पर कमेंट करने पर चौतरफा निशाना साधा जा रहा है। 

मुंबई. उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के विवादित बयान पर जमकर बवाल मचा हुआ है। हालांकि, वो अपने इस बयान को लेकर माफी मांग चुके हैं। इसके बावजूद भी सीएम पर उनके महिलाओं के कपड़ों पर कमेंट करने पर चौतरफा निशाना साधा जा रहा है। क्या राजनीति क्या बॉलीवुड सेलेब्स, सभी तीरथ के बयान को शर्मनाक और अपमानजनक करार दे रहे हैं। ऐसे में अब 'बाहुबली' फेम 'कटप्पा' यानी की सत्यराज की बेटी ने भी सीएम रावत को आड़े हाथों लिया है।  

सीएम के बयान पर भड़की 'कटप्पा' की बेटी 

सत्यराज की बेटी दिव्या ने तीरथ सिंह रावत को नसीहत दी है कि वो महिलाओं को ना सिखाएं कि उन्हें क्या कपड़े पहनने चाहिए। बयान में बोला गया है कि 'मिस्टर तीरथ सिंह रावत आप हमें ना बताएं कि क्या पहनना है और क्या नहीं। मैं तो अपनी फटी जीन्स जरूर पहनूंगी।' दिव्या का गुस्सा इतने पर ही नहीं शांत हुआ। उन्होंने ये बयान जारी किया ही, इसके साथ-साथ फटी जीन्स में अपनी कुछ फोटोज शेयर कर दी है। उन तस्वीरों के जरिए संदेश देने को कोशिश रही है कि महिलाओं को उनके कपड़ों से जज नहीं किया जा सकता है। 

सीएम को दी ये नसीहत 

वैसे, दिव्या ने इस बात पर भी जोर दिया कि कई लोग जो नेता बनने के या फिर राजनीति में बड़ा बनने के सपने देखते हैं, वो शायद कभी भी फटी जींस में फोटो शेयर ना करें। लेकिन, 'कटप्पा' की बेटी मानती हैं कि वो कभी भी खुद को नहीं बदलने जा रही हैं। वो जैसी हैं, वैसी ही रहकर समाज में जीना पसंद करती हैं। 'कटप्पा' की बेटी का ये बयान काफी सुर्खियों में आ गया है। इससे पहले अमिताभ की नातिन ने भी सीएम के बयान को लेकर ट्वीट किया था, जिस पर खूब डिबेट हुई थी अब इसके बाद दिव्या के बयान पर भी डिबेट शुरू हो गई है। उन्हें भी समाज के एक तबके से जबरदस्त समर्थन हासिल होता दिख रहा है।

क्या बोले थे उत्तराखंड के नए सीएम? 

गौरतलब है कि जिस बयान पर इतना बखेड़ा खड़ा हुआ है वो सीएम तीरथ सिंह रावत ने एक कार्यक्रम के दौरान दिया था। उस कार्यक्रम में तरीथ ने कहा था कि 'आजकल महिलाएं फटी जीन्स पहनकर चल रही हैं, क्या ये सब सही है...ये कैसे संस्कार हैं. बच्चों में कैसे संस्कार आते हैं, ये अभिभावकों पर निर्भर करता है।' वहीं सीएम ने उस बयान के साथ ही कुछ महिलाओं पर पश्चिमी सोच से ज्यादा प्रभावित होने वाला बयान भी दे दिया।

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस