साउथ एक्टर की पत्नी की गोदभराई, भाई ने होनेवाले भतीजे को गिफ्ट में दिया चांदी का पालना

Published : Oct 20, 2020, 09:31 PM ISTUpdated : Oct 20, 2020, 09:32 PM IST
साउथ एक्टर की पत्नी की गोदभराई, भाई ने होनेवाले भतीजे को गिफ्ट में दिया चांदी का पालना

सार

कन्नड़ एक्टर ध्रुव सरजा (Dhruv Sarja) ने अपने बड़े भाई चिरंजीवी सरजा (Chiranjeevi) के होने वाले बेटे की खातिर चांदी का एक पालना खरीदा है। इस चांदी के पालने की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। ध्रुव की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो पालने के साथ नजर आ रहे हैं।

बेंगलुरू। कन्नड़ एक्टर ध्रुव सरजा (Dhruv Sarja) ने अपने बड़े भाई चिरंजीवी सरजा (Chiranjeevi) के होने वाले बेटे की खातिर चांदी का एक पालना खरीदा है। इस चांदी के पालने की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। ध्रुव की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो पालने के साथ नजर आ रहे हैं। चिरंजीवी सरजा की पत्नी मेघना राज (Meghna Raj) फिलहाल 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही वो बच्चे को जन्म देंगी। बता दें कि चिरंजीवी का 7 जून को महज 39 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। 

चिरंजीवी के निधन के 4 महीने बाद हाल ही में उनकी पत्नी मेघना की गोद भराई की रस्में हुईं। इस मौके पर परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। मेघना ने अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज भी शेयर की थीं। मेघना ने गोदभराई की रस्म में जिस तरह से पति की कमी को पूरा किया उसे देख वहां मौजूद सभी का दिल भर आया। सामने आई फोटोज को देख कोई भी कहेगा कि चिरंजीवी मेघना के साथ खड़े हैं लेकिन वास्तव में ये उनका कटआउट था। मेघना को गोदभराई की रस्मों में पति की कमी ना खले इसके लिए चिरंजीवी के कदकाठी का एक कटआउट बनवाया और गोदभराई की रस्मों के दौरान उसे साथ रखा।

मेघना राज ने बेबी शॉवर के दौरान हरे रंग की पिंक बॉर्डर वाली साड़ी पहनी थी। स्टेज पर बैठी मेघना के साथ उनके परिवार के लोग नजर आए। इस मौके पर मेघना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए लिखा था- मेरे दो सबसे खास लोग। चिरू आप जैसा चाहते थे ये बिल्कुल वैसा होगा। हमेशा के लिए ! मैं तुमसे प्यार करती हूं बेबी।

17 अक्टूबर, 1980 को बेंगलुरू में जन्में चिरंजीवी ने 2009 में आई फिल्म वायुपुत्र से करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म को उनके अंकल किशोर सरजा ने डायरेक्ट किया था। चिरंजीव सरजा ने अपने 11 साल लंबे करियर में कुल 22 फिल्मों में काम किया। इनमें चिरु, कैम्पेगौड़ा, वरदनायका, व्हिसल, चंद्रलेखा, रामलीला, सीजर, अम्मा आई लव यू, खाकी, आद्या और शिवार्जुना प्रमुख हैं।

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस