भारत की पहली ऑफ-रोड मड रेस फिल्म 'मड्डी' के टीजर ने क्रास किए 15 Million Views

भारत की पहली ऑफ-रोड मड रेस फिल्म 'मड्डी' (Muddy) का टीजर 26 फरवरी को रिलीज किया गया था। इस फिल्म का टीजर इतना ज्यादा अट्रैक्टिव था कि कुछ ही दिनों में इसे 15 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस फिल्म के जरिए दर्शक भारत में पहली बार 4 × 4 की मड रेस क्या है, इसका अनुभव ले सकेंगे। इस फिल्म के जरिए बतौर डायरेक्टर डॉ. प्रगाभल डेब्यू करने जा रहे हैं। यह मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी सहित 5 भाषाओं में रिलीज होगी। पहली ऑफ-रोड मड रेस फिल्म इंडस्ट्री के लिए अपने आप में एक अनोखी फिल्म है, जिसमें जबरदस्त एक्शन थ्रीलर देखने को मिलेगा।

मुंबई. भारत की पहली ऑफ-रोड मड रेस फिल्म 'मड्डी' (Muddy) का टीजर 26 फरवरी को रिलीज किया गया था। इस फिल्म के टीजर ने रिलीज होते ही सबका ध्यान खींच लिया था। टीजर को अर्जुन कपूर, फहद फासिल, जयम रवि सहित अन्य सेलेब्स द्वारा लॉन्च किया गया था। इस फिल्म का टीजर इतना ज्यादा अट्रैक्टिव था कि कुछ ही दिनों में इसे 15 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस फिल्म के जरिए दर्शक भारत में पहली बार 4 × 4 की मड रेस क्या है, इसका अनुभव ले सकेंगे। इस फिल्म के जरिए बतौर डायरेक्टर डॉ. प्रगाभल डेब्यू करने जा रहे हैं।


डायरेक्टर डॉ. प्रगाभल की फिल्म मड्डी को खूबसूरत और एडवेंचर्स लोकेशन्स पर फिल्माया गया है, जो दर्शकों को एक अलग ही अनुभव देगा। इस फिल्म का मकसद दर्शकों को एक बेहतरीन एक्शन और थ्रिलर फिल्म से रुबरु कराना है। यह मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी सहित 5 भाषाओं में रिलीज होगी। पहली ऑफ-रोड मड रेस फिल्म इंडस्ट्री के लिए अपने आप में एक अनोखी फिल्म है, जिसमें जबरदस्त एक्शन थ्रीलर देखने को मिलेगा।

Latest Videos

Teaser of first Indian Mud Race film `Muddy' released | Muddy| Mud race
फिल्म को पीके 7 क्रिएशंस के बैनर तले प्रेमादास कृष्णदास ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में लीड रोल में नए चेहरे नजर आएंगे, जिनमें युवान, रिधान कृष्णा, अनुषा सूरज और अमित शिवदास नायर प्रमुख हैं। इनके अलावा हरीश पेराड़ी, आईएम विजयन, रनजी पनिक्कर, गिनीज मनोज, शोभा मोहन और सुनील सुगथा जैसे कलाकार भी काम कर रहे हैं।


इस फिल्म में ऑफ-रोड रेसिंग टीमों के बीच कॉम्पिटीशन के साथ ही साथ एक-दूसरे से आगे बढ़ने, बदला लेने और साहसिक कदम उठाने के साथ एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा सभी का कम्प्लीट पैकेज देखने को मिलेगा। फिल्म में लीड रोल निभा रहे आर्टिस्ट को दो साल लिए ट्रेनिंग दी गई। इस फिल्म में किसी भी डुप्लिकेट या स्टंटमैन का उपयोग नहीं किया गया है। बल्कि मड रेसिंग और स्टंट को वास्तविक रूप से फिल्माया गया है। डायरेक्टर के सामने यह बहुत बड़ा चैलेंज रहा कि कैसे मड रेस को दर्शकों के सामने पेश किया जाए। फिल्म की शूटिंग करने के लिए लोकेशन सर्च करने में मेकर्स को एक साल का समय लगा। 

Shooting of 'Muddy' wrapped up; first Indian movie themed on mud racing |  Muddy movie| mud racing| action thriller movie Muddy
केजीएफ फिल्म के म्यूजिक कम्पोजर रवि बसरूर ही इस फिल्म के मन्यूजिक डायरेक्टर है। यह पहली बार जब वे किसी मलयालम फिल्म के लिए काम कर रहे हैं। रत्नासन फेम सैन लोकेश इसके एडिटर है और सिनेमेटोग्राफर केजी रथीश हैं। फिल्म का मोशन पोस्टर एक्टर विजय सेतुपति और मुरली ने सोशल मीडिया के जरिए रिवील किया था। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने हिंदी का टीजर रिलीज किया था। वहीं, जयम रवि ने तमिल, डॉ. शिवराज कुमार ने कन्नड़, और अनिल रविपुड़ी ने तेलुगु में टीजर अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रिलीज किया था। 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम