1100 Cr का धमाका करने के बाद जूनियर एनटीआर फिर एक्शन मोड में, जानें कब रिलीज होगी मूवी NTR30

साउथ स्टार जूनियर एनटीआर के लिए साल 2022 बेहतरीन रहा। उनकी फिल्म आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। अब खबर है कि वह अपनी नई फिल्म NTR30 की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। बता दें यह फिल्म 2024 में रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के लिए 2022 शानदार रहा। उनकी फिल्म आरआरआर (RRR) ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हंगामा किया। इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 1100 करोड़ रुपए की कमाई की। अब जूनियर एनटीआर से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह अपनी नई फिल्म एनटीआर 30 (NTR30) की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। बता दें कि  NTR30 की रिलीज डेट की घोषणा इसकी शूटिंग के अपडेट के साथ की गई थी। न्यू अनाउंसमेंट के हिसाब से फिल्म की शूटिंग अगले महीने यानी फरवरी में शुरू होगी और फिल्म 5 अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी। हालांकि, इस फिल्म की शूटिंग जून 2022 में शुरू होनी थी, लेकिन फिल्म आचार्य के फ्लॉप होने के बाद डायरेक्टर शिव ने ब्रेक लिया था। 


इस फिल्म में आखिरी बार नजर आए थे जूनियर एनटीआर
जूनियर एनटीआर को आखिरी बार एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर में देखा गया था, जिसने ग्लोबल लेवल पर धमाका किया। फिल्म में उनके साथ राम चरण लीड में थे। इनके अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन ने फिल्म ने कैमियो किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो NTR30 के अलावा जूनियर एनटीआर अपकमिंग फिल्म NTR 31 में भी नजर आएंगे। इस फिल्म की कमान डायरेक्टर प्रशांत नील के हाथ में है। इतना ही नहीं इसमें आमिर खान भी नजर आ सकते हैं। फिलहाल, प्रशांत नील अपनी फिल्म सालार के प्री-प्रोडक्शन काम में बिजी है। प्रभास और श्रुति हासन के साथ वाली इस फिल्म को पूरा करने करने बाद वह NTR 31 पर काम शुरू करेंगे। कहा जा रहा है प्रशांत नील यश की फिल्म केजीएफ 3 पर काम शुरू करेंगे।

Latest Videos


शिव के साथ पहले काम कर चुके हैं जूनियर एनटीआर
आपको बता दें कि एनटीआर इससे पहले फिल्म जनता गैरेज के लिए शिव के साथ काम कर चुके हैं। शिव, तेलुगु सिनेमा में सबसे प्रतिभाशाली और प्रशंसित फिल्म निर्माताओं में से एक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के लिए संगीत तैयार करने अनिरुद्ध रविचंदर के साथ हाथ मिलाया गया है। 


- आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म 2001 में आई थी, लेकिन उन्हें पहचान मिली इसी साल रिलीज हुई फिल्म स्टूडेंट नंबर वन से, जिसे राजामौली ने डायरेक्टर किया था।

 

ये भी पढ़ें
950 Cr का दांव SRK-सलमान पर, लेकिन FLOP अक्षय कुमार दोनों पर भारी, ऐसे बिगाड़ेंगे BOX OFFICE का गणित

इन 15 फिल्मों ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर खूब मचाया गदर, लेकिन टॉप में आमिर-अक्षय-सलमान की 1 भी मूवी नहीं

क्या SEXY उर्फी जावेद संग हुई मारपीट, वायरल PHOTOS में देखें चेहरे पर चोट के निशान और आंखों के सूजन

2023 में धमाल मचाएंगी 10 नई जोड़ियां, सलमान-अक्षय करेंगे खुद से आधी उम्र की हीरोइन संग रोमांस 

2023 में गेम पलटने आ रहे 8 धांसू TV सीरियल, अनुपमा-गुम है किसी के प्यार में की TRP को लगेगा झटका

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...