साउथ के इस सुपरस्टार ने खरीदी लैम्बोर्गिनी कार, कीमत इतनी कि बन जाएं भेजा फ्राई जैसी 5 फिल्में

Published : Aug 18, 2021, 05:50 PM ISTUpdated : Aug 18, 2021, 05:55 PM IST
साउथ के इस सुपरस्टार ने खरीदी लैम्बोर्गिनी कार, कीमत इतनी कि बन जाएं भेजा फ्राई जैसी 5 फिल्में

सार

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के गैराज में एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां हैं। इसी बीच खबर है कि एक्टर ने अपने गैराज में एक और महंगी गाड़ी शामिल कर ली है। ये गाड़ी Lamborghini Urus Graphite है।

मुंबई। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) के गैराज में एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां हैं। इसी बीच खबर है कि एक्टर ने अपने गैराज में एक और महंगी गाड़ी शामिल कर ली है। ये गाड़ी Lamborghini Urus Graphite है। लेम्बोर्गिनी उरुस एक लग्जरी स्पोर्ट्स एसयूवी कार है, जिसकी कीमत करीब 3.16 करोड़ रुपए है। बता दें कि इस कीमत में भेजा फ्राई जैसी 5 फिल्में बनाई जा सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भेजा फ्राई का बजट सिर्फ 60 लाख रुपए था। जूनियर एनटीआर ने यह कार 5 महीने पहले ही बुक कर दी थी, लेकिन उन्हें इसकी डिलिवरी अब मिली है। 

 

Automobiliardent नाम के इंस्टाग्राम पेज से इस गाड़ी की फोटोज शेयर की गई हैं। फोटो शेयर करते हुए लिखा- देश की पहली लैम्बोर्गिनी ने हैदराबाद में अपना ठिकाना ढूंढ़ लिया है। इस पोस्ट को जूनियर एनटीआर के पब्लिसिस्ट महेश कोनेरु ने भी शेयर किया है। बता दें कि लेम्बोर्गिनी उरुस दुनिया की सबसे तेज रफ्तार एसयूवी में से एक है। यह एसयूवी 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार केवल 3.6 सेकेंड में पकड़ लेती है। इसके साथ ही यह कार 305 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड पर दौड़ सकती है।

हालांकि, लैम्बोर्गिनी उरुस खरीदने वालों की इंडिया में लंबी लिस्ट है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार रजनीकांत, मुकेश अंबानी, रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह, अदार पूनावाला और कार्तिक आर्यन के पास भी है। हालांकि, जूनियर एनटीआर ने जो कार खरीदी है वो थोड़ी मॉडिफाई है। एक्टर ने लेम्बोर्गिनी उरुस को अपनी जरूरत के मुताबिक मॉडिफाई करवाया है। बता दें कि लेम्बोर्गिनी उरुस बेहद पॉवरफुल कार है। इसमें 4.0 लीटर का वी8 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 650 बीएचपी की पावर और 850 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो जूनियर एनटीआर जल्द ही फिल्म RRR में नजर आएंगे। फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है। इसमें उनके अलावा रामचरण तेजा, अजय देवगन और आलिया भट्ट भी काम कर रहे हैं। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The Raja Saab Flop होते देखे मेकर्स ने चली चाल, दूसरे ही दिन फिल्म में किया यह बदलाव!
The Raja Saab Box Office Day 2: प्रभास की 'द राजा साब' दूसरे ही दिन धड़ाम, कर पाई बस इतनी कमाई