1200 Cr कमाने वाली KGF 2 का कंतारा के इस एक्टर ने उड़ाया मजाक, फिल्म को लेकर कह दी इतना बड़ी बात

Published : Jan 09, 2023, 08:52 AM IST
1200 Cr कमाने वाली KGF 2 का कंतारा के इस एक्टर ने उड़ाया मजाक, फिल्म को लेकर कह दी इतना बड़ी बात

सार

2022 में आई साउथ सुपरस्टार की फिल्म केजीएफ 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर हंगामा किया और सिनेमाघरों तक दर्शकों को लाने में कामयाब रही। वहीं, इस फिल्म को लेकर कंतारा के एक्टर किशोर कुमार ने अपनी राय रखी है, जो हैरान करने वाली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार यश ( Yash) 8 जनवरी को 37 साल के हुए है। 2022 में वह ही एकमात्र ऐसे स्टार रहे जिनकी  फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कदर मचाया था। इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और इसे अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म कहा जा रहा है। केजीएफ 2 दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में गेम चेंजर साबित हुई। फिल्म ने दुनियाभर में 1200 करोड़ रुपए की कमाई की थी। सिर्फ केजीएफ 2 ही नहीं बल्कि हंबले फिल्म्स (Hombale Films) की एक और फिल्म जिसने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, वह ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की कंतारा (Kantara) है। हालांकि, इस फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाले किशोर कुमार (Kishore Kumar) ने यश की फिल्म केजीएफ 2 को एक नासमझ और बिना सिर-पैर की फिल्म बताया। उन्होंने यह तक कहा कि उन्होंने ये फिल्म तक नहीं देखी है।


इसलिए बंद कर दिया था किशोर कुमार का ट्विटर अकाउंट
कंतारा में एक फॉरेस्ट ऑफिसर का किरदार निभाने वाले किशोर कुमार अपनी बात को बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं। इसी वजह से वह कई बार मुश्किलों से घिर चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में उनका ट्विटर अकाउंट कर बंद कर दिया गया था। हाल ही में इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में किशोर ने कहा- मुझे नहीं पता कि यह सही है या गलत, लेकिन मैंने केजीएफ 2 नहीं देखी है। यह मेरे टाइप का सिनेमा नहीं है। यह एक पर्सनल च्वाइज है। मैं इसे देखना पसंद करूंगा। एक छोटी सी फिल्म जो सीरियस इश्यू पर बनी है और सफल नहीं, उसे देखना पसंद करूंगा लेकिन बिना दिमाग और समझ से परे वाली फिल्म मैं नहीं देखूंगा। 


KGF 3 की हुई घोषणा
आपको बता दें कि यश के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने केजीएफ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की घोषणा की। हालांकि, यश के फैन्स को इस फिल्म की रिलीज को लेकर लंबा इंतजार करना पड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केजीएफ 3 ना इस साल और ना ही अगले साल बल्कि यह 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दरअसल, फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील इस वक्त अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी है। फिलहाल, वह प्रभास के साथ फिल्म सालार को पूरा करने में बिजी है। इसके बाद वह जूनियर एनटीआर की एक अपकमिंग फिल्म पर काम शुरू करेंगे। इन सबको पूरा होने कर 2024 आ जाएगा। इसके बाद वह केजीएफ 3 पर काम शुरू करेंगे।

 

ये भी पढ़ें
10 TV सीरियल, जिनमें जमकर दिखाए गए Kissing सीन्स, इस सीरियल में इंटीमेसी देख खूब मचा था बवाल

क्या 2023 में सलमान-शाहरुख की फिल्में होगी Highest Grosser, जानें किस वजह से उठ रहे ऐसे सवाल

गांजा फूंकने के बाद मंदिर, बप्पा के दर्शन करने पहुंची अजय देवगन की बेटी को पड़ रही लताड़, 7 PHOTOS

कार से उतरी फिर कैमरे के सामने Etka Kapoor ने की ड्रेस एडजस्ट, किसी ने कहा वल्गर, कोई बोला- डिजास्टर

यदि HIT हो जाती ये फिल्म तो नहीं होती अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना की शादी, जानें क्या है दिलचस्प किस्सा

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 : पोस्टपोन होने के बाद कब रिलीज होगी NBK की अखंड 2? मेकर्स ने दी ताजा अपडेट
Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?