साउथ में क्यों नहीं चलती हिंदी फिल्में, सलमान खान के सवाल का इस अंदाज में दिया KGF 2 स्टार यश ने जवाब

फिल्म पुष्पा और RRR को हिंदी बेल्ट में मिले शानदार रिस्पॉन्स पर सलमान खान ने सवाल उठाया था कि आखिर बॉलीवुड की फिल्में साउथ में क्यों नहीं चलती है। अब उनके सवाल का जवाब केजीएफ 2 स्टार यश ने दिया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 11, 2022 9:37 AM IST

मुंबई. इन दिनों साउथ की दो फिल्मों को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है और ये फिल्में है यश ( Yash) की केजीएफ 2 (KGF 2) और (Thalapathy Vijay) की बीस्ट (Beast)। विजय की फिल्म जहां 13 अप्रैल को रिलीज हो रही है वहीं यश की फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। एक के बाद फिल्म रिलीज को लेकर ट्रेड एनालिस्ट भी कन्फ्यूज है। उनका मानना है कि दोनों ही सुपरस्टार है और दोनों की ही जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इसी बीच कुछ दिन पहले रिलीज हुई फिल्में पुष्पा और RRR को हिंदी बेल्ट में मिले बेहतरीन रिस्पॉन्स को लेकर सलमान खान ने अपनी बात रखी थी। उनका कहना था कि हमारी आखिर हमारी फिल्में साउथ में क्यों नहीं चलती है। उनके इस सवाल का जवाब अब जाकर KGF 2 स्टार यश ने दिया है। 


सलमान खान के सवाल पर यश का जवाब
बॉलीवुडलाइव की रिपोर्ट की मानें तो यश ने सलमान खान के सवाल का जवाब देते हुए कहा- ऐसा नहीं है। कई बार हमारी फिल्मों को भी अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिलता है। उन्होंने बॉलीवुड को लेकर कहा कि वहां क्या हो रहा यहां के लोग नहीं जानते है। उन्होंने कुछ समय पहले से ही डबिंग वर्जन शुरू किया है, यहां के लोग अब उनकी फिल्मों से फैमिलियर हो रहे हैं। शुरू में यहां भी जिस तरह से डबिंग शुरू हुई थी वो एक जोक बन गया था। लेकिन आज जो काम हो रहा है वो उससे हमारी कहानी कहने के तरीके के साथ लोग हमारे सिनेमा से परिचित हो रहे हैं। ये रातोंरात नहीं हुआ, इसमें काफी समय लगा। 


धीरे-धीरे समझे दर्शक
यश ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- कुछ सालों तक हमारी फिल्मों को भी अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन फिर धीरे-धीरे दर्शक इसे समझने लगे। उन्हें कंटेंट और एक्सप्रेशन समझ आने लगे। फिर एसएस राजामौली सर ने प्रभास को लेकर बाहुबली बनाई और इसका कंटेंट दर्शकों को खूब पसंद आया। इसी को देखते हुए केजीएफ 1 ने काम किया और ये कमर्शियल रूप से हिट साबित हुई। उन्होंने कहा- मेरे डायरेक्टर के पास ऐसी स्क्रिप्ट थी जहां मुझे लगा कि ये पूरे भारत में जा सकती है, मेरे निर्माता भी बोर्ड पर आए फिर हम एक साथ हुए और इसे आगे बढ़ाया और इतने सारे उदाहरण के बाद लोगों ने इसे स्वीकार कर लिया।


- यश ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- मुझे लगता है कि उन्हें यहां किस तरह आना चाहिए उसे वे अब रिलीज कर रहे हैं, लेकिन बहुत कम प्रतिशत में लोग इसे देखते है। वैसे, यहां का मार्केट काफी बढ़ा है, वे यहां कैसे जुड़ सकते है, इस पर विचार करना चाहिए। हमारी संस्कृति में बहुत अंतर है इसलिए उन्हें हमारी कमजोरी की बजाए हमारी ताकत बनना चाहिए। अगर वे समय लगाएं और कुछ अच्छा दे तो उन्हें भरोसा मिल सकता है। नॉर्थ की कई फिल्में हिट हुई और हमने बॉलीवुड स्टार्स की कई फिल्में देखी है, हमें उनसे प्यार भी है। 


- उन्होंने आगे कहा- यहां के मार्केट की क्षमता क्या है, क्या उन्होंने इस बारे में विचार किया। मुझे लगता है कि उनमें काफी क्षमता है और सलमान सर अपनी बात पर सही है लेकिन ऐसा नहीं है हम उनकी फिल्में नहीं देखते है। लेकिन उन्हें फिल्म रिलीज के साथ अन्य पहलुओं पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें यहां की इंडस्ट्री के बिहेविय को समझना होगा। उन्हें यहां अच्छे प्रोडक्शन हाउस के साथ आने की जरूरत है। 

 

ये भी पढ़ें
Gadar की सकीना ने गर्मी में बढ़ाया तापमान, पूल किनारे बिकिनी, भीगे बाल और गॉगल में दिए कातिलाना पोज

अंडर गारमेंट पर सेफ्टी पिन की ड्रेस पहन नाचती दिखी उर्फी जावेद, एक बोला-पिन खुली तो सारा फैशन बाहर आ जाएगा

सिर पर पल्लू और साड़ी में दिखने वाली अंगूरी भाभी रियल लाइफ में हैं हॉट, PHOTOS में देखें बोल्ड लुक

आलिया के होने वाले पति इस उम्र में खो चुके हैं वर्जिनिटी, इन 5 विवाद से जुड़ा है रणबीर कपूर का नाता

सिर से पैर तक काले कपड़ों में ढंके दिखे शिल्पा शेट्टी के पति, एक बोला- मुंह छुपाने वाला काम ही क्यों करते हो

जब सर्जरी के बाद इतना बिगड़ गया था आयशा टाकिया का चेहरा, सूज गए थे होंठ, पहचान नहीं पा रहा था कोई भी

अब 9 साल के बच्चे की मां बन चुकी है Complan गर्ल, शादी के बाद सलमान खान संग इस फिल्म में आई नजर

Read more Articles on
Share this article
click me!