बॉक्स ऑफिस पर यश स्टारर KGF Chapter 2 की धुआंधार कमाई का सिलसिला जारी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म जल्दी ही कमाई के 1000 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो जाएगी।
मुंबई. बॉक्स ऑफिस पर 'KGF Chapter 2' का जलवा कायम है। यश (Yash) स्टारर इस फिल्म ने चौथे वीकेंड में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 33.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 953 करोड़ रुपए पहुंच गया है। ट्रेड के गलियारों में अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्दी यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी।
चौथे वीकेंड में ऐसा रहा तीनों दिन का कलेक्शन
चौथे वीकेंड में अगर फिल्म के तीनों दिन के अलग-अलग कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को लगभग 8 करोड़ रुपए, शनिवार लगभग 11 करोड़ रुपए और रविवार को लगभग 14.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
ऐसे हुआ 953 करोड़ रुपए का कलेक्शन
फिल्म ने पहले सप्ताह में पैन इंडिया में लगभग 616.75 करोड़ रुपए, दूसरे सप्ताह लगभग 197 करोड़ रुपए, तीसरे सप्ताह में लगभग 105.75 करोड़ और चौथे वीकेंड में लगभग 33.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस हिसाब से भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 953 करोड़ रुपए हो गया है।
हिंदी बेल्ट में पार किया 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा
फिल्म के हिंदी वर्जन की बात करें तो इसनें भी चौथे वीकेंड में 400 करोड़ रुपए के कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। शुकवार को फिल्म ने लगभग 3.85 करोड़, शनिवार को लगभग 4.75 करोड़ और रविवार को लगभग 6.25 करोड़ रुपए कमाए यानी चौथे वीकेंड में फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 14.85 करोड़ रुपए रहा। हिंदी बेल्ट में फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन लगभग 412.80 करोड़ रुपए हो गया है।
कर्नाटक की हाईएस्ट ग्रॉसर्स फिल्म बनी
टेरेटरीवाइज बात करें तो उत्तर भारत में फिल्म ने लगभग 471 करोड़, कर्नाटक में लगभग 164.50 करोड़, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में लगभग 149.50 करोड़, तमिलनाडु में लगभग 105 करोड़ और केरल में लगभग 63 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
रिपोर्ट की मानें तो यह कर्नाटक में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है। वहीं तेलंगाना में यह तीसरी और केरल में चौथी बिगेस्ट ग्रॉसर्स फिल्म बन गई है। तमिलनाडु में यह नौंवें स्थान पर है। जबकि पैन इंडिया की लिस्ट देखें तो यह 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' के बाद 'KGF Chapter 2' दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' ने भारत में लाइफटाइम लगभग 1347 करोड़ रुपए कमाए थे।
और पढ़ें...
Prithviraj Trailer: एक्शन, इमोशन के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाला है हर सीन, खूब जचे अक्षय कुमार
पृथ्वीराज: अक्षय कुमार बोले- जब मैंने पहली बार फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी तो मेरे रौंगटे खड़े हो गए थे